रायगढ़(अमर छत्तीसगढ) 5 मई। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापा मारा है। सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत मोहम्मद फरीद फारुखी को 15000 रू. घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
इसके बाद आरोपी को मौके से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि, पीड़ित ने पहले 5000 रूपए दिए थे। इसके बाद बाबू 10,000 रू. और मांग रहा था, जिसकी शिकायत एसीबी में की गई।