जम्मू- कश्मीर में टीम द्वारा 8 दिवस तक सतत् पतासाजी कर नाबालिक को किया गया बरामद
नाबालिग को बरामद कर किया गया परिजनो के सुपुर्द
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा गुम हुये नाबालिक बालक / बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाब करने निर्देशित किये हैं, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्र में गुम हुये बालक / बालिकाओं की पतासाजी की जा रही थी कि प्रार्थी दिनांक 04.01.2022 को अपने नाबालिक लड़की के गुम होने एवं कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर अप. क. 13 / 2022 धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया था कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि अपहृता जम्मू कश्मीर में है।
जिस संबंध में तत्काल अति पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में अपहृता बरामद करने जम्मू कश्मीर टीम भेजा गया जिनके द्वारा लगातार 8 दिवस तक जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में पता तलाश कर अपहृता को बिरमापुल के पास थाना उधमपुर जम्मू-कश्मीर से विधिवत् सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उ नि एच. आर. यदू , प्र. आर. 817 विनोद यादव, आर. राकेश यादव, म.आर. स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।