विश्व कठपुतली सप्ताह के चौथे दिन थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया निजात अभियान के संबंध में जागरूकता अभियान
थाना सिटी कोतवाली से गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चैक, तेलीपारा, हटरी चैक, गांधी चौक में निजात अभियान की निकाली गयी कठपुतली रैली
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में निजात अभियान चलाए जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में विश्व कठपुतली दिवस के चौथे दिन नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान निजात की जानकारी लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के छात्र-छात्राओ को प्राचार्य बी.के. चैकसे एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कठपुतली टीम की डायरेक्ट श्रीमती किरण मोईत्रा द्वारा दी गई।
श्रीमती मोईत्रा द्वारा छात्र-छात्राओ को जीवन में ’’नशे को कहे न, जिंदगी को कहे हाॅ’’ एवं नशे से दुर रहने की शपथ दिलायी गई। छात्र छात्राओ द्वारा अपने आस पास के लोगो एवं परिचित सभी व्यक्यिो को अभियान निजात के संबंध में जागरूता लाने सहयोग करने की बात कही गई। बिलासा चैक शनिचरी में आस पास के सभी व्यापारियो एवं राहगीरो को कठपुतली नृत्य एवं संगीत के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो द्वारा निजात अभियान की सराहना की गई एवं आने वाले समय में बिलासपुर पुलिस को निजात अभियान जागरूकता संबंधी कार्यक्रमो में सहयोग करने की बात कही गई।
व्यापारी बंधुओ द्वारा निजात अभियान को पूर्ण सहयोग किया गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं कठपुतली टीम द्वारा निजात अभियान जागरूकता रैली कोतवाली चैक, गोल बाजार, सदर बाजार, तेलीपारा, हटरी चैक, गांधी चैक तक आमजन के सहयोग से निकाल गई। जिसमें थाना क्षेत्र वरिष्ठ नागरिक, महिलाओ एवं बच्चो ने बढ-चढ का हिस्सा लिया तथा क्षेत्र के लोगो द्वारा बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की खुलकर सराहना की गई।