दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) पाटन आज दिनांक 08.10.2021 को नगर पंचायत पाटन के अटारी वार्ड में रहने वाले युवक कन्हैया वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा ने आज अपने घर पर बाहर का दरवाजा बन्द कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की दरवाजा बंद कर घर में रहने की जानकारी मिलने पर पार्षद सन्तोष ठाकुर ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी डायल 112 ने बिना देरी किये मौके पर पहॅुची और युवक जो कि फांसी के फंदे पर झूल रहा था उसे नीचे उतार कर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। ंरायपुर खम्हारडीह राजीव गांधी नगर में रहने वाला युवक विजय बघेल पिता चमरू बघेल उम्र 19 वर्ष शराब पीकर नशे में अपनी मॉ के साथ मारपीट कर रहा था की सूचना पर डायल 112 टीम मौके पर पहुॅचकर देखा कि नशे की हालत में विजय बघेल अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की नियत से घर केे बाहर निकल गया और मोहल्ले में जाकर माचिस से आग लगाने की कोशिश कर रहा था डायल 112 टीम ने तत्काल उसे आत्महत्या करने से रोकर तेल से भीगे कपड़े निकालें और उसे समझाईश दिया। डायल 112 टीम की सूझबूझ से उक्त दोनो युवकों की जान बचा ली गई अभी तक कुल 18996 आत्महत्या कर रहे लोगों की डायल 112 टीम ने बचाई है जान।
धर्मेन्द्र सिहं (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक डायल 112 ने डायल 112 के इस सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।