राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 24 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल में वाणिज्य शिक्षिका दीप्ति बिंदल और सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका प्रियंका कपूर द्वारा संचालित कैक और आइसक्रीम मेकिंग के दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने मफिन चाकलेट कप कैक तथा मैंगो, सीताफल, कुकी क्रीम आइसक्रीम बनाने का प्रशिक्षण लिया। यह ज्ञातव्य हो कि यह सभी आइसक्रीम बिना किसी कैमिकल के बनाई गई। आज इन्हीं सभी आइसक्रीम फ्लेवर का प्रबन्धन के सदस्यों, विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओ को वितरण किया गया, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। यही नहीं बच्चों ने कप कैक में आइसिंग करना सीखा और उन्होंने अपने बनाए कप कैक को अपने पैरेंट्स के लिए घर ले गए।
इसी तारतम्य आज विद्यार्थियों ने खेल शिक्षक राजेन्द्र तिवारी , डान्स शिक्षिका अमिषा सोनी, छबिलाल यदु,पारख साहू, खेवन निषाद द्वारा संचालित योगा, जुम्बा, स्विमिंग के सेशन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी तरह फोनिक्स का सेशन एलिजाबेथ जार्ज व सैमुअल जार्ज ने संचालित किया।
इसी तरह विद्यालय में प्रभावी संचार कौशल और व्यक्तिगत सुरक्षा संचार कौशल, फास्टट्रैक दुनिया के साथ तालमेल रखने के लिए एक वर्कशाप आयोजित हुई, जिसे विद्यालय की काउन्सलर नीलिमा कोठारी ने संचालित किया। उन्होंने सत्र को कई जीवंत गतिविधियों और खेलों के साथ अच्छी तरह से प्रबंधित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों को जानते हुए समूहों में काम करना सीखा। उन्होंने कोडिंग संदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होंने डिकोडिंग संदेश की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने उचित अभिव्यक्ति की कला का विकास किया। उत्साही विद्यार्थियों ने प्रवीणता के स्तर तक पहुँचने के लिए एक दूसरे की सहायता करने वाली एक टीम के रूप में काम किया। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए सतर्क रहना और आसपास के वातावरण से परिचित होना आवश्यक है। विद्यार्थियों के लिए अपरिचित परिवेश में जागरूक रहने, शांत रहने और तदनुसार व्यवहार करने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया । उन्हें जागरूक करने के लिए युक्तियाँ और तकनीकें साझा की गईं ताकि उनमें आत्मविश्वास हर समय बना रहे और वे अपनी प्रवृत्ति पर भी हर समय भरोसा कर सकें। विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान सामान्य ज्ञान का उपयोग करने, छठी इंद्री में विश्वास करने और संकट को संभालने के लिए मांसपेशियों की शक्ति का उपयोग करने पर भी ध्यान दिया।
विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने इन सभी रचनात्मक आयोजन में विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक भाग लेने पर हर्ष प्रकट किया है।