राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)l हाॅंकी इंडिया द्वारा संचालित हॉकी छत्तीसगढ़ की मेजबानी मे आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के बालक व बालिका की टीमें फाइनल में पहुंच गई है l जहां बालक वर्ग में मध्यप्रदेश का मुकाबला राजस्थान से और बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र के साथ होगा l छत्तीसगढ़ के बालको ने हॉकी महाराष्ट्र को 2 – 1 गोल से हराया आज मैच मे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री दीपिका मूर्ति, जिला महिला बाल विकाश अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर होरा, ओलिम्पिक संघ के अतुल चोपड़ा, प्रदेश कांग्रेस सचिंव डॉ.आफताब आलम, समाजसेवी श्री पवन डागा, श्विवेक शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद ऋषि शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी । अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के छठवें दिन के पहले मैच में बालिका वर्ग में हॉकी महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ हॉकी को कड़े संघर्ष में
2 – 0 गोल से पराजित करते हुए फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया l महाराष्ट्र की ओर से दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से तनुश्री दिनेश कुरू, दीक्षा नितिन शिंदे ने किया बालिका वर्ग के दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 19 – 0 गोल से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल मे अपनी जगह बनाई l मध्यप्रदेश की ओर से कप्तान भूमिक्षा साहू ने लगातार छठवें गोल करके हैट्रिक के साथ 7 गोल किए, सोनिया कुमारे ने 4 गोल, वही खुशी कटारिया, स्वाति मिताली शर्मा ने 2- 2 गोल किए एवं हूदा खान व पलक शर्मा ने 1-1 गोल किया ।
दोपहर को खेले गए बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ हाॅंकी ने संघर्षपुर्ण मुकाबले में हॉकी महाराष्ट्र को 2 – 1 गोल से पराजित किया ।
छत्तीसगढ़ ने पहले क्वार्टर के पांचवें मिनट में नीरज कुमार सिंह के गोल से बढ़त बना ली थी, जो मध्यांतर तक बनी रही, उत्तरार्ध के खेल में 41 वे मिनट में महाराष्ट्र के अर्जुन संतोष ने गोल कर स्थिति 1-1 की बराबरी पर ला दी ! मैच का निर्णायक गोल छत्तीसगढ़ की ओर से 59वें मिनट में प्रकाश पटेल ने करते हुए अपनी टीम को 2-1 गोल से विजय दिला दी ।
बालक वर्ग के दूसरे मैच में मध्यप्रदेश में हॉकी गुजरात को 10-00 गोल से आसानी से पराजित करते हुए अपने पूल में सवार्धिक अंक अर्जित कर फाइनल प्रवेश किया l मध्यप्रदेश की ओर से तुषार परमार ने हैट्रिक के साथ 6 गोल किये, वही मयंक, अर्पित, प्रशांत राजपूत ,व अरमान खान ने एक-एक गोल किये ।
आज खेले गए मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में दीक्षा नितिन शिंदे महाराष्ट्र को व दूसरे मैच में भूमिक्षा साहू मध्यप्रदेश को मिला तीसरे मैच में विष्णु यादव छत्तीसगढ़ को एवं चौथे मैच में अर्पित सुनरिया मध्य प्रदेश को प्रदान किया गया । आज के मैच बालिका वर्ग का पहला मैच प्रातः 8:00 बजे हॉकी राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ़ हॉकी
दूसरा मैच दोपहर 4:00 बजे
हाॅंकी महाराष्ट्र विरुद्ध छत्तीसगढ़ हाॅंकी के मध्य खेला जाएगा ।