बालक वर्ग में मध्यप्रदेश व राजस्थान एवं बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र फाइनल में भिंडे़गी

बालक वर्ग में मध्यप्रदेश व राजस्थान एवं बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र फाइनल में भिंडे़गी


प्रथम हाॅंकी इंडिया वेस्ट जोन चैम्पियनशिप
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)l हाॅंकी की नर्सरी राजनांदगांव में विगत 19 मार्च से प्रथम हाॅंकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हाॅंकी मैदान में आयोजित की जा रही । जिसका आज बालिका वर्ग में खेले गये मैच में राजस्थान ने मेजबान छत्तीसगढ़ को 5-2 गोल से पराजित किया! वही बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 3-1 गोल से पराजित कियाl


आज के मैच में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, श्रीमती शिल्पा देवांगन डिप्टी कलेक्टर, खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर, फिरोज अंसारी अध्यक्ष छग हाॅंकी, मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हाॅंकी, रणविजय प्रताप सिंह प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार साथ ही तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बालिका वर्ग में राजस्थान व बालक वर्ग में महाराष्ट्र को पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने मेडल व ट्राफी वितरण किया l
अंतर्राष्ट्रीय हाॅंकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के सातवें दिन खेले गए तीसरे स्थान के लिए बालिका वर्ग में मेजबान टीम छत्तीसगढ़ विरूद्ध राजस्थान के मध्य खेला गया । जिसमें राजस्थान ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में खेले गए मैच में मेजबान टीम छत्तीसगढ़ ने मैच के दूसरे मिनट में गोल कर 1 गोल की बढत बना ली थी, राजस्थान ने अच्छे खेल का परिचय देते हुए 5-2 से जीत हासिल कर ली । राजस्थान की ओर से रजनी ने 3 गोल कप्तान चेतना रानी दास व सपना कुमारी ने 1-1 गोल किया । वही छत्तीसगढ़ की ओर से दोनों ही गोल जान्हवी यादव ने किया ।


आज बालक वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने मेजबान छत्तीसगढ़ को हराया व तीसरे स्थान की उपलब्धि हासिल किया । आज खेले गए मैच के पहले क्वाटर में हाॅंकी छत्तीसगढ़ ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन मैच के 29 वे मिनट में महाराष्ट्र को पेनाल्टी कार्नर मिला। जिसे रवि परेश ने गोल में बदल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दी, महाराष्ट्र की ओर से जय काले और अर्जुन संतोष ने 1-1 गोल कर मैच 3-1 से जीत कर ब्राउंज मेडल के हकदार बने।


आज खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच चंचल वर्मा राजस्थान, प्रवीण गोंडेले महाराष्ट्र को प्रदान किया ।
प्रतियोगिता समापन समारोह व पुरस्कार वितरण आज श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, डॅा. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक, हरी नारायण धकेता, किशन खण्डेलवाल सदस्य छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड, अंजुम अल्वी कार्यपालन निर्देशन एबीस ग्रूप व ऋषी शास्त्री क्षेत्रीय पार्षद व सदस्य अपील समिति के विशिष्ट आतिथ्य में दोपहर 3:45 में संपन्न होगा ।


आज के मैच
बालिका वर्ग का फाइनल प्रातः 8 बजे मध्यप्रदेश विरूद्ध महाराष्ट्र एवं बालक वर्ग में शाम 4 बजे मध्यप्रदेश विरूद्ध राजस्थान के बीच खेला जायेगा l

Chhattisgarh