हाँकी मध्यप्रदेश दोनों ही वर्ग में बना पहला वेस्ट जोन चैम्पियन

हाँकी मध्यप्रदेश दोनों ही वर्ग में बना पहला वेस्ट जोन चैम्पियन


बालक व बालिकाओ को स्वर्ण, रजत व कास्य पदक से किया सम्मानित,
“प्रथम हाॅंकी इण्डिया वेस्ट जोन हाॅंकी चैम्पियनशिप “
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) l हाॅंकी इण्डिया द्धारा संचालित व हाॅंकी छत्तीसगढ़ की मेजबानी में प्रथम हाॅंकी इण्डिया वेस्ट जोन जूनियर हॉकी चैम्पयनशिप के बालिका वर्ग में हाॅंकी मध्यप्रदेश ने हाॅंकी महाराष्ट्र को 6–1 गोल कर आसानी से पराजित करते हुए विजेता बनी । हाॅंकी महाराष्ट्र उपविजेता व हाॅंकी राजस्थान तीसरे स्थान पर रही ।
प्रतियोगिता के फायनल मैच व पुरूष्कार वितरण समारोह श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर नगर पालिका निगम राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य में डाॅ़ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री विधायक राजनांदगांव, के अध्यक्षता, श्रीकिशन खंडेलवाल सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, अंजुम अल्वी कार्यपालन निर्देशन एबीस ग्रुप, ऋषि शास्त्री क्षेत्रीय पार्षद, हाॅकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष व आयोजन समिति के सचिव फिरोज अंसारी, विजय वर्मा सह- सचिव हाॅकी मध्यप्रदेश, व हाॅंकी इंडिया के पर्वेक्षक महेन्द्र सिंह नेगी की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर विजेता, उपविजेता, व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत, व कास्य पदक से सम्मानित किया गया!
आज मैच के प्रारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री विधायक डा़ॅ रमन सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया ।
अपने संबोधन में डा़ॅ रमन सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए सफलता की कामना की और प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मैच समाप्ति पश्चात अपने उद्वबोधन में कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है, कि हाॅकी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव शहर में किया गया! ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्सावर्धन होता है ।
इस प्रतियोगिता से राज्य के जूनियर खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, तथा यहाँ के खिलाडी़ इससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय स्तर पर उतकृष्ठ प्रर्दशन करेंगे! भविष्य में यह प्रतियोगिता और भी बेहतर ढंग से करने के लिए आयोजन समिति एंव छत्तीसगढ़ हाॅकी को शुभकामनाएं दी ।
अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में खेले गए “प्रथम हाॅंकी इंडिया वेस्ट जोन हाॅकी चैम्पियनशिप “के फाइनल मैच में प्रातः 8 बजे हाॅकी मध्यप्रदेश ने हाॅकी महाराष्ट्र को आसानी से 1 गोल के मुकाबले 6 गोलो से पराजित करते हुए चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया! मैच के प्रारंभ से ही स्पर्धा में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने आज भी आक्रमण हाॅकी खेली और मैच के 9 वे मिनट में ही गोल कर पहले क्वाटर में 1–0 से बढ़त बना ली थी, दुसरे क्वाटर में इस बढ़त का फायदा उठाते हुए 3 और गोल कर मध्यांतर पूर्व 4–0 गोल की बढ़त बना ली ।
उत्तरार्ध के पश्चात खेल के 42 वे मिनट में हाॅंकी महाराष्ट्र की तनुश्री दिनेश ने गोल कर स्थित 4–1 पर ला दी, लेकिन चौथे क्वाटर में मध्यप्रदेश ने 2 और गोल कर मैच 6–1 गोल से अपने पक्ष में करते हुए चैम्पियनशिप जीत लिया । हाॅकी महाराष्ट्र उपविजेता रही! मध्यप्रदेश की ओर से मिताली शर्मा ने 2 खुशी कटारिया, भुमिक्षा साहू, सोनिया कुमरे,और हुदा खान ने 1–1गोल किया इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरूष्कार प्रियंका यादव मध्यप्रदेश को दिया गया!
उसी प्रकार बालक वर्ग में खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल मैच हाॅकी मध्यप्रदेश विरूद्ध हाॅंकी राजस्थान के मध्य खेला गया, जो शुरू से ही काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा ।


मैच के पहले क्वाटर में दोनों टीम बराबरी पर रही, मैच के दूसरे क्वाटर में मध्यप्रदेश टीम की ओर से मंगल कर्मा ने मैदानी गोल कर 1 गोल की बढ़त बना ली थी, किंतु मध्यांतर पश्चात हाॅकी राजस्थान को मैच के 36 वे मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे राहुल चौधरी ने गोल में बदलकर मैच को 1–1 की बराबरी पर ला दिया! अंतिम समय तक दोनो ही टीमें एक दुसरे पर आक्रमण करती रही किंतु असफल रही!
मैच का निर्णय शुटआउट द्वारा किया गया!
जिसमें हाॅकी मध्यप्रदेश से सौरभ तांडे , सौरभ महार,व विनय सैनिक ने गोल किया वही हाॅकी राजस्थान की ओर से जितेंद्र सिंह शेखावत,व कुलबीर सिंग ने गोल किए ।
इस प्रकार हाॅकी मध्यप्रदेश ने 3–2 से प्रथम हाॅंकी इंडिया वेस्ट जोन का किताब अपने नाम किया! आज मैच के प्लेयर ऑफ द मैच दिपक सिंग हाॅकी मध्यप्रदेश को दिया गया ।
मैच समाप्ति पश्चात ध्वज अवतरण कर ध्वज को हाॅकी इंडिया के प्रतिनिधि को सौपा गया ।
आज के फाइनल मैच व समापन समारोह में प्रमुख रूप से विक्रम पिल्ले व दानिश मुस्तफा दोनों पूर्व ओलंपियन चयनकर्ता सुश्री दीपिका मुर्ति चयनकर्ता, हाॅकी इंडिया, शिव वर्मा पूर्व निगम अध्यक्ष, नीलमचंद जैन, विजय क्षा, भुषण साव, श्अनुराज श्रीवास्तव, अमित माथुर, अनुप श्रीवास्तव, ज्ञानचंद जैन, सुश्री आशा थामस, संजीव मिश्रा, अशोक मेहरा, प्रकाश शर्मा, मनीष गौतम, गजेंद्र शर्मा, गोपेश्वर कहरा, राकेश गरेवाल, प्रिंस भाटिया, अरूण श्रीवास्तव, विष्णु सिंहा, विकास वैष्णव, सचिन खोब्रागढे, दिलीप रावत, चन्द्रहास साहू, खुशाल यादव, वकील अहमद, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिंहा,
प्रतियोगिता का संचालन रणविजय प्रताप सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन मनीष श्रीवास्तव महसचिव छत्तीसगढ़ हाॅकी ने किया!

Chhattisgarh