श्री महावीर जन्मकल्याणक पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) । श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत जैन समाज ने रविवार को शहर में अहिंसा यात्रा निकाली। 500 से अधिक दोपहिया वाहनों के साथ निकली यह यात्रा जिस इलाके से गुजरी, सड़कें जिन शासन के जयकारों से गूंज उठीं। समाज ने इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया था। मानवसेवा की इस मुहिम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए रक्तदान किया।
अहिंसा यात्रा का आयोजन साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के तत्वाधान में किया गया था। ये यात्रा सुबह 9.15 बजे श्री दिगंबर जैन चैत्यालय से निकली। यहां कुंथुनाथ जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह, शीतलनाथ जिनालय देवेंद्र नगर से सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसाइटी, संभवनाथ जिनालय विवेकानंद नगर, ऋषभदेव जैन मंदिर विवेकानंद नगर होते हुए जिनकुशल सुरी जैन दादाबाड़ी पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने आंधी हो तूफां हो, आगे बढ़ते जाएंगे… जैसे नारों के साथ उत्साह से भरपूर नजर आए। इससे पहले सुबह 6.30 बजे ळागवान महावीर के संदेशों का प्रचार करने के लिए शहर में प्रभात फेरी भी निकाली गई।
किड्स कार्निवल में जुटे सैकड़ों बच्चे, जैन
धर्म पर साझा की गई रोचक जानकारियां
महोत्सव के अंतर्गत रविवार को समृद्धि महिला मंडल ने दादाबाड़ी में सुबह 10.20 बजे किड्स कार्निवल का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को अपने धर्म की बारीकियों से अवगत कराना था। शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चे शामिल हुए। वहीं रात में चेन्नई से आए सुरेश भाई ने जैन धर्म से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां साझा की। साथ में ये भी बताया कि कैसे इसे हम अपनी दिनचर्या में उतारकर जीवन को बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान भाविक भाई ने भक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। शासन स्पर्श के तहत आयोजित इन दोनों ही कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में मौजूद समाजजनों का मन मोह लिया।
0000000
श्रीनगर में भंडारा, बंजारी नगर में बांटी
मच्छरदानियां और जरूरत के सामान
समाज ने श्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने विशाल भंडारे का भी आयाेजन किया। यहां दिनभर में 800 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इसके लाभार्थी अल्पेश दोशी जी परिवार थे। जीवदया के अंतर्गत भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए। इसके तहत आनंद प्रकाश सेवा सहयोग और दिगंबर जैन महिला मंडल ने बंजारी नगर में मच्छारदानियां बांटीं। बेबी फूड, जीवनरक्षक दवाइयों, कपड़ों और रोजमर्रा की जरूरी सामग्रियों का भी वितरण किया गया। वहीं, कोटा वृद्धाश्रम में गोलमाल ग्रुप ने फल व खाद्य सामग्रियां बांटीं। इसके अलावा दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड में बेस्ट ऑफ द बेस्ट कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।