बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) पूर्व में 7 बार आदतन महिला जुगनी कुर्रे के विरुद्ध अवैध नशे के सामान की बिक्री के मामले में कार्यवाही हो चुकी है ।
बेटा अक्षय कुर्रे के विरुद्ध भी लगातार नशे का सामान बिक्री करने के कारण कई बार कार्यवाही की जा चुकी है ।
पुलिस के दबाव में दुसरो से या नाबालिक से नशीली अवैध सामान बिकवाकर अपने को हमेशा छुपाने का प्रयास करते है ।
इस बार जुगनी कुर्रे व साथ ही उसको सहायक अन्य महिला को नशीली अवैध इंजेक्शन के साथ बरामद कर ndps एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
आज दिनांक 28 मार्च 2023 को मूखबिर सूचना पर मिनी बस्ती जरहाभाटा स्वराज कबाड़ी के दुकान के पास अवेध रुप से नशीला इंजेक्शन बिक रहा है, इसकी सूचना पर रेड कार्रवाई थाना सिविल लाइन की ओर से किया गया,जो मौके पर नशीला इंजेक्शन बेचते हुए जुगनी कुर्रे पति छन्नू कुर्रे व् साथी मनीषा टंडन पति धर्मेंद्र टंडन दोनों को पकड़ा गया जिससे 31 नग ब्यूरोनार्फ़ीन इंजेक्शन व 17 नग एविल इंजेक्शन कुल मात्रा 48 नग इंजेक्शन को जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कारवाई की गई।