पुलिस बैंड की मौजूदगी में कल जैन ध्वजारोहण एवं हैप्पी फैमिली के लिए दंपतियों को देंगे टिप्स

पुलिस बैंड की मौजूदगी में कल जैन ध्वजारोहण एवं हैप्पी फैमिली के लिए दंपतियों को देंगे टिप्स

रायपुर(अमर छत्तीसगढ)। एमजी रोड स्थित जैन दादावाड़ी में गुरुवार को पुलिस बैंड की मौजूदगी में जैन ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे पर परेड करेंगे। ‌ यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे होगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से हैप्पी फैमिली पर सेमिनार का आयोजन किया गया है। यहां मास्टर ट्रेनर और लाइफ कोच संजय सिंघी दंपतियों को जरूरी टिप्स देंगे।

इसमें वही लोग शामिल हो पाएंगे जिनकी विवाह को अभी 10 वर्ष से कम समय हुआ है। 6 घंटे के इस सेमिनार में सुखी परिवार-प्रगति का आधार, विवाह क्यु एवं पंचतत्व, एक-दूसरे को जानें, रिश्तों की सराहना, स्नेह और सम्मान जैसे विषयों पर बातचीत होगी। इधर, प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी की श्रृंखला में बुधवार को शंकर नगर इलाके में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर के संदेशों का प्रचार किया। यह रैली चिंतामणि पाश्र्वनाथ स्वेतांबर जैन मंदिर से निकली और शंकर नगर में संदीप भवन पहुंचकर समाप्त हुई। फिर यहीं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

छत्तीसगढ़ में जैन धर्म की शाख कितनी
पुरानी, बीएचयू के प्रोफेसर बताएंगे
छत्तीसगढ़ में जैन धर्म का इतिहास सदियों पुराना है।‌ इससे जुड़ी कई रोचक और दिलचस्प बातें ऐसी भी हैं जिनके बारे समाज के ही बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। शहर को यही बताने के लिए उत्तरप्रदेश से बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. मुरली नंदन प्रसाद तिवारी 1 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं।

वे एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में शाम 7 बजे से आयोजित छत्तीसगढ़ में जैन धर्म का स्थापत्य एवं कला सेमिनार में अपने विचार रखेंगे। यहां प्रोफेसर लक्ष्मी शंकर निगम का भी उद्बोधन होगा। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन‌ किया गया है। इसी दिन दादाबाड़ी में जैन गॉट टैलेंट का आयोजन भी किया गया है। यह कार्यक्रम तीन पालियों में होगा। इसके तहत 3 से 7 साल तक के बच्चों के लिए सुबह 10.30 से 12.30, 8 से 15 साल के लिए दोपहर 12.30 से 2.30 और 16 वर्ष से ऊपर के लिए दोपहर 2.30 से 4.30 बजे के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी आयु-वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन‌ करेंगे। मुख्य समारोह रात 8.30 बजे से शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा।

खेल-खेल में सीखें धर्म के सिद्धांत, तो
भंडारा लगाकर कराया भरपेट भोजन
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत वल्लभ महिला मंडल ने बुधवार को विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञान वल्लभ आश्रम धार्मिक गेम का आयोजन किया गया। दोपहर 2:00 बजे से आयोजित प्रतियोगिता महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन की खासियत यह रही कि प्रतिभागियों ने खेल खेल में जैन धर्म के मूल सिद्धांतों के बारे में जानकारी हासिल की। वही मानव सेवा के तहत शंकर नगर में जैन मंदिर के सामने संदीप भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा टर्निंग प्वाइंट के सामने भंडारा लगाकर जरूरतमंदों को भरपेट भोजन भी कराया गया। इसके लाभार्थी प्रेमचंद जी लुणावत परिवार रहे।

Chhattisgarh