रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वाधान में जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा आगामी 2 अप्रैल को आयोजित अहिंसा रन में भाग लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने समिति के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा का संदेश आज जन-जन तक पहुंच रहा है। उन्होंने जीतो रायपुर चेप्टर के पदाधिकारयिों के द्वारा प्रस्तुत अहिंसा रन पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जीतो रायपुर चेप्टर की महिला प्रकोष्ठ की चेयरमेन डॉ. सरिता चौधरी, मुख्य सचिव मोनिका सुराना, रेखा गंगवाल, खुशबू तथा अन्य पदाधिकारियों में जीतो रायपुर चेप्टर के मुख्य सचिव कन्हैया लुनावत, कोषाध्यक्ष सीए आलोक जैन इत्यादि उपस्थित थे।
जीतो महिला प्रकोष्ठ की चेयरमेन डॉ. सरिता चौधरी के अनुसार अहिंसा रन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सभी लोग पूरे उत्साह के साथ सक्रियता से आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय है। उन्होंने बताया कि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अहिंसा रन के लिए तैयार पोस्टर का विमोचन किया।
संस्था के सचिव कन्हैया लुनावत व आलोक जैन के अनुसार जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा आयोजित अहिंसा रन 2 अप्रैल को दादाबाड़ी एमजी रोड से प्रात: 5.30 बजे से प्रारंभ होगी। यह आयोजन विश्व के 22 देशों में तथा भारत के 65 स्थानों में एकसाथ एक ही समय आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इसे गिनीश बुक ऑफ रिकार्ड तथा लिमका बुक ऑफ वल्र्ड में भी पंजीयन कराया गया है। यहां यह पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया है। प्रथम एक हजार पंजीयन को तथा पहले पहुंचने वालों को मैडल से सम्मानित किया जावेगा।