श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के प्रमोदनी को मिला स्वर्ण कप

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के प्रमोदनी को मिला स्वर्ण कप


अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़)

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में कला, विज्ञान, गणित व कंप्यूटर संकाय के विद्यार्थियों के लिए वृहद परिसर, प्रयोगशाला, इंडोर आउटडोर की सुविधा एसी कम्प्यूटर लैब, खेल, रा.से.यो., पुस्तकालय व समय समय पर शैक्षणिक भ्रमण व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उचित निर्णय लेकर कार्य करती है सत्र 2021-22 में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के 7 प्रवीण सूची विद्यार्थियों का नाम आया है।

बी. एस-सी फाइनल प्रमोदनी थवाईत, बी. एस-सी फाइनल पल्लवी, बी.सी.ए फाइनल सत्यप्रकाश, बी.सी.ए फाइनल ज्योति खाण्डेल, बी.सी.ए फाइनल सरस्वती, बी.ए फाइनल गंगा श्रीवास, बी.ए फाइनल निष्ठा सिंह जो विज्ञान कला व कंप्यूटर संकाय में अध्ययन करके प्रवेश सूची में नाम लाकर स्वयं के साथ-साथ माता-पिता समाज वह अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किये हैं। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को श्री ऋषभ शिक्षण समिति के संरक्षक डॉ जे.के. जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला, समिति के सचिव अंकित जैन व सहायक प्राध्यापकों के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

जिसमें प्रमोदिनी ने पूरे विश्वविद्यालय में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर महामहिम राज्यपाल के द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर कुमारी ज्योति खाण्डेल, बी.एस-सी अंतिम वर्ष चतुर्थ स्थान गंगा श्रीवास बी.ए अंतिम वर्ष सातवें स्थान पर पल्लवी, बी.एस-सी विज्ञान अंतिम वर्ष निष्ठा सिंह बी.ए अंतिम वर्ष आठवां स्थान सत्यप्रकाश बी.सी.ए अंतिम और व दसवीं स्थान कुमारी सरस्वती बी.सी.ए अंतिम वर्ष के प्रशस्ति पत्र मिला।

Chhattisgarh