सकल श्री जैन संघ का चार दिवसीय आयोजन में…. विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे

सकल श्री जैन संघ का चार दिवसीय आयोजन में…. विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एक से

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) ।सकल श्री जैन संघ के अघ्यक्ष मनोज बैद की अध्य्क्षता में गत दिवस हुई बैठक में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से रमेश जैन को महोत्सव समिति का संयोजक बनाया गया ।
महोत्सव समिति का उपाध्यक्ष सुशील छाजेड़ ,सचिव दीपक कोठारी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बाफना और मंत्री रविकांत जैन को बनाया गया । 1 से 4 अप्रैल तक चलने वाले इस चार दिवसीय आयोजन की रूप रेखा बना कर तैयारी शुरू कर दी गई है। इन कार्यक्रमों में 1 अप्रैल को जैन बगीचे के सामने दोपहर 12:00 बजे से अन्न दानम, दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रामाधीन मार्ग स्थित तेरापंथ भवन के सामने शरबत वितरण, दूसरे दिन 2 अप्रैल को दिगंबर जैन मंदिर गंज लाइन के सामने से प्रातः 6:00 बजे से अहिंसा रन , दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भारतीय जैन संघटना महिला मंडल द्वारा जैन बगीचे में महावीर जैन सिद्धांत एग्जीबिशन लगाया जाएगा।

साथ ही दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जैन स्थानक भवन बसंतपुर थाना के बाजू ,सदर बाजार से शरबत वितरण किया जाएगा। 2 अप्रैल को ही महावीर विद्या आश्रम में शाम 4:30 बजे फल वितरण एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। शाम 7:30 बजे से जैनबगीचे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस दिन किया जाएगा। तीसरे दिन 3 अप्रैल को जीव दया यात्रा का आयोजन सुबह 6:00 बजे जैन बगीचे से रानीसागर, गुरुद्वारा, मानव मंदिर चौक से होते हुए वापस जैन बगीचे तक किया जाएगा।

दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दिगंबर जैन मंदिर गंज लाइन में शरबत का वितरण किया जाएगा। शाम 7:30 बजे से जैन बगीचे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

       महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 6:00 बजे से जैन बगीचे से समस्त संघों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 9:00 बजे श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के सामने से बरगोडा निकाला जाएगा जो नगर भ्रमण करते हुए वापस जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न होगा। इसी दिन यहां उदयाचल प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और सुबह 11:00 बजे यहां पंछियो के लिए छत पर रखने के लिए सकोरा और अनाज वितरण किया जाएगा तथा रात्रि 8:30 बजे से श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में समस्त भक्ति मंडलियों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी तथा 108 जिए की आरती की जाएगी।यह जानकारी मीडिया प्रभारी आकाश चोपड़ा एवं रोमिल गोलछा ने दीl
Chhattisgarh