रेल्वे मे नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे…. 6,00,000 रू लेकर नही लगाया नौकरी

रेल्वे मे नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे…. 6,00,000 रू लेकर नही लगाया नौकरी

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़):- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अश्वनी कुमार द्विवेदी पिता गंगोत्री द्विवेदी उम्र 41 वर्ष निवासी डीएलएस कॉलेज के पास अशोक नगर सरकण्डा ने दिनांक 26.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है, जिससे अभिषेक पटेल निवासी तोरवा के साथ पहचान हुआ था, जो अपने रिश्तेदार को रेल्वे जोन बिलासपुर में उच्च पद कार्यरत् होना एवं रेल्वे विभाग में अच्छी पहुंच होना बताते हुये पुत्र अमन द्विवेदी को पोर्टर के पद पर नौकरी लगवा देने का आश्वासन देते हुये 8,00,000 /- रू. मांग किया जिस पर प्रार्थी 8 लाख रूपये देने में असमर्थता जताने पर 6 लाख रूपये वर्तमान में देने एवं 2 लाख रूपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कहने पर प्रार्थी ने कर्ज लेकर अभिषेक पटेल को 6 लाख रूपये डीएलएस कालेज के पास अशोक नगर में देने पर अभिषेक पटेल द्वारा 2 माह में नौकरी लगा देने का आश्वासन देकर इकरारनामा लिख कर दिया किन्तु समय पर नौकरी नहीं लगाया और न ही रकम वापस किया, रकम मांग करने पर परेशान मत करो कहता है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 972 / 2022 धारा 420 भादवि दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल था, जिसकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी कोरबा – जांजगीर एवं अपने घर तोरवा में आना-जाना कर लुकने छिपने की जानकारी मिली, उक्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पतासाजी के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी अभिषेक पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा, थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. को कोरबा जिले से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, ASI देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, का विशेष योगदान रहा ।

Chhattisgarh