पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय…. सरकण्डा पुलिस ने मध्यप्रदेश के 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय…. सरकण्डा पुलिस ने मध्यप्रदेश के 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) आरोपियों के कब्जे से कुल 09 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 1,35,000/-रू किया गया जप्त । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु ” निजात अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 29.03.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि 03 बाहरी व्यक्ति अपने-अपने पास एक पिट्ठू बैग में गांजा रखकर छठघाट पुल के पास ग्राहक का इंतजार करते हुए खड़े हैं,

उक्त सूचना से अति. अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर छठघाट पुल के पास मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी अवनीश पटेल, रवि केंवट एवं दीपक सिंगराहा को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिनके पृथक-पृथक तलाशी पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 9 किलो ग्राम गांजा किमती 135000/- रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उ.नि. एच. आर. यदू , प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय, रवि यादव, का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh