आंखों पर पट्टी बांधकर बजाई गिटार, किसी नेराजस्थानी गीतों पर फोक डांस कर दंग किया….. दादाबाड़ी में जैन गॉट टैलेंट कार्यक्रम, भारतीय जैन संघटना सीमंधर महिला मंडल एवं वर्द्धमान महिला मंडल के द्वारा

आंखों पर पट्टी बांधकर बजाई गिटार, किसी नेराजस्थानी गीतों पर फोक डांस कर दंग किया….. दादाबाड़ी में जैन गॉट टैलेंट कार्यक्रम, भारतीय जैन संघटना सीमंधर महिला मंडल एवं वर्द्धमान महिला मंडल के द्वारा

समाज की प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म देने जैन गॉट टैलेंट का भी आयोजन

रायपुर(अमर छत्तीसगढ)। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत जैन समाज द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में जैन गॉट टैलेंट कार्यक्रम का भारतीय जैन संघटना सीमंधर महिला मंडल एवं वर्द्धमान महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया। इसमें 70 से अधिक बच्चों का ऑडिशन लिया गया, जिन्हें ए बी सी 3 ग्रुप में आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान किसी ने आंखों पर पट्टी बांधकर गिटार बजाई तो किसी ने अपने साथियों के साथ राजस्थानी गीतों पर फोक डांस किया। किसी ने ड्रम प्ले किया तो किसी ने पेशेवर गायक की तरह गीतों की प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों की इस प्रस्तुति को देखकर बड़े-बड़े भी दंग नजर आए। इस इवेंट के जज अमितेष सिंह परिहार, वर्षा गुप्ता और विजय बोपचे थे। इसके अलावा सुबह सुबह 8.30 बजे से सामूहिक सामायिक का आयोजन भी किया गया था। इसमें 4545 लोगों ने साथ बैठकर लगातार 48 मिनट तक पूजा की और इस सृष्टि के समस्त जीवों के कल्याण की कामना की। इस आयोजन में जैन धर्म के सभी मत और पंथों को मानने वाले लोग शामिल हुए।

उद्यमिता को बढ़ावा देने एमएसएमई कार्यक्रम
भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने गर्भ संस्कार
महोत्सव के अंतर्गत स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए मैक कॉलेज में जैन उद्यमिता का भी आयोजन किया गया था। इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई ब्रांच के हेड अजय ठाकुर और मुकेश मोहन गुप्ता इंडियन चैंबर ऑफ एसएमई के अध्यक्ष दिल्ली ने इस विषय पर सभी के सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी समाज के युवा उद्यमियों ने हिस्सा लिया। वहीं भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए शाम 7.30 बजे से गर्भ संस्कार का भी आयोजन किया गया।

शैलेंद्र नगर में प्रभातफेरी निकालकर जैन
धर्म का प्रचार, सिखाई फायरलेस कुकिंग
नित्य निकलने वाली प्रभात फेरी की श्रृंखला में शनिवार को शैलेंद्र नगर में रैली निकालकर प्रभु महावीर के संदेशों का प्रचार किया गया। यह रैली समता मुकीम भवन से निकलकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर होते हुए विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय पहुंचकर समाप्त हुई। यहां ब्लड डोनेशन कैंप और महावीर की प्रसादी का भी आयोजन किया गया था। जरूरतमंदों और मूक पशु-पक्षियों की सेवा के अंतर्गत श्रीनगर सकल जैन श्रीसंघ ने शनिवार को खमतराई स्कूल में शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया। श्री जिनकुशल सज्जन बहु मंडल गुढ़ियारी ने एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में दोपहर 2 बजे से फायरलेस कुकिंग की ट्रेनिंग दी। फिर गवली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।

Chhattisgarh