जिलाध्यक्ष अपने कार्यकाल में समाज की एक बुराई को खत्म करने का निर्णय ले : ताम्रध्वज साहू

जिलाध्यक्ष अपने कार्यकाल में समाज की एक बुराई को खत्म करने का निर्णय ले : ताम्रध्वज साहू


हमारे पूर्वजों ने हमें संगठित रहना सिखाया: भागवत साहू
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई
 राजनांदगांव/ छुरिया(अमर छत्तीसगढ़) । परिक्षेत्रीय साहू संघ गैदाटोला, ग्रामीण साहू समाज मातेखेड़ा के तत्वाधान में 1 अप्रैल को कर्मा जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे ताम्रध्वज साहू मंत्री लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन दोपहर 12 हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ जिनका भव्य स्वागत साहू समाज के पधाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती छन्नी चंदू साहू विधायक खुज्जी, श्रीमती चित्ररेखा साहू उपाध्यक्ष पर्यटन विभाग राज्यमंत्री दर्जा, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, वीरेंद्र साहू पूर्व विधायक गुंडरदेही, श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, नीलमणि साहू महामंत्री जिला साहू संघ राजनांदगांव, डॉ नीरेंद्र साहू संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव, मदन लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, मिलाप दास साहू संयोजक ज़िला साहू संघ, पुरुषोत्तम साहू सलाहकार जिला साहू संघ, डोकरण साहू, श्रीमती भेष बाई साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू, नेहरू लाल साहू, जोधी राम साहू, चुरामन साहू , दीनदयाल साहू, श्यामसुंदर साहू, नलेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, बाल किशन साहू के आतिथ्य में हुआ।
मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ने मां कर्मा के तैलचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर, ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती छन्नी साहू खुज्जी विधायक ने संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को मंत्री जी को अवगत कराया।
शिवबालक साहू समाजसेवी दुर्ग श्रीमती चित्रलेखा साहू , भारत लाल साहू नेवी संबोधित करते हुए मां कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला और सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डाला। यह जानकारी रूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी ने दी।

Chhattisgarh