जिमिकांदा फिल्म लोगों को खूब हंसाएगी और गुदगुदाएगी

जिमिकांदा फिल्म लोगों को खूब हंसाएगी और गुदगुदाएगी

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)         प्रदेश में छत्तीसगढ़ी फिल्में दर्शकाें काे जमकर भा रही है यहीं कारण है कि एक के बाद एक फिल्में बन रही है। फिल्म निर्माण में अब नई तकनीक का इस्तेमाल भी खूब हाे रहा है। इसी कड़ी में 7 अप्रैल से प्रदेश सहित देश के कई राज्य के सिनेमाघराें में एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म जिमिकांदा उतर रही है।जिमिकांदा देश की ऐसी पहली फिल्म है जाे 3 माह से भी कम समय में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में काेरबा सहित छत्तीसगढ़ के नए कलाकाराें काे माैका दिया गया है। जिमिकांदा फिल्म के बारे में हीरो अनुपम भार्गव, हीरोइन जागृति सिन्हा ने भी बताया कि फिल्म में दर्शकाें के मनाेरंजन के लिए सब कुछ है।

पारिवारिक के साथ ही काॅमेडी का तड़का से शुरू से अंत तक दर्शकाें काे यह फिल्म हंसाएगी और गुदगुदाएगी। प्रचार की कड़ी में फिल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव निदेशक कलाकार अनुपम भार्गव आदि सहित कलाकार भखारा में हरख जैन पप्पू से सौजन्य भेंट किए।इस फिल्म में पूरी तरह नवोदित कलाकार हैं।

Chhattisgarh