बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर के द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला चिंगराजपारा बिलासपुर में अंतर्राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर मासिकधर्म के विषय मे किशोरी बालिकाओ को जागरूक करने के लिए माहवारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली बिलासपुर श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा किया गया एवं अपने उद्धबोधन उन्होंने बालिकाओ Digital generation. Our generation theme इंटरनेट सेफ्टी के विषय मे विस्तार से बताया गया ।
लायंस क्लब बिलासपुर स्माईल की ड्रा श्रीमती बरखा रानी सिंह के द्वारा बालिकाओ को मासिकधर्म के दौरान होने समस्यों का कैसे घरेलू उपचार के विषय में विस्तार से जानकारी दिया एवं रक्षा टीम बिलासपुर के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया गया और चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर श्री धनंजय अनूपम के द्वारा अभियान के उद्देश्य बताया गया कि यह अभियान बिलासपुर जिले के दूरस्थ गाँवो व शहर के झुग्गी बस्तियों के किशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म के दौरान होने वाली समस्यों का कैसे समाधान किया घरेलू उपचारों से किया जायेगा बताया जायेगा ।
इस आयोजन को सफल बनाने चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री संदीप राव मोहिते, जनक यादव , श्रीमती सुमन तिवारी, सुश्री आशा साव, सुश्री खुशबु साहू, समन्वयक संदीप राव मोहिते कार्यकर्ता जनक यादव, सुमन तिवारी,मंजिता तिर्की, अणिमा अनंत, दिव्या बैक, पूजा महंत, सोमालिया पटेल, अंशु , मलेश, प्रीति, एवं प्रचार्य श्रीमती अंजना मसीह का मत्वपूर्ण योगदान रहा |