*शहर में शांति और सौहाद्र बनाये रखने हेतु कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा हिंदु संगठनों की ली गई शांति समिति की बैठक
*राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) हिंदु संगठनों द्वारा कबीरधाम में हुई घटना के विरूद्ध जन आक्रोश रैली किए जाने का आव्हान किया गया है, जिसके तारतम्य में दिनांक 11.10.2021 को कलेक्टर राजनांदगांव तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, डी.श्रवण पुलिस अधीक्षक , श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गौरव राम प्रवेश राय नगर पुलिस अधीक्षक, लोकेश कुमार देवांगन उप पुलिस अधीक्षक आप्स, श्रीमती नेहा वर्मा उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि चेतन चंद्राकर प्रभारी चौकी चिखली, प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे आदि उपस्थित हुए ।
शांति समिति की बैठक में आमंत्रित राजनांदगांव के गणमान्य नागरिक पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, ओमप्रकाश अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद राजनांदगांव, आशीष तिवारी, रिन्कू तिवारी, विष्णू साव (आरएसएस), अनूप श्रीवास (नगर अध्यक्ष), रोशन कुमार अग्निहोत्री, वरूण पाण्डेय, सुनील सेन (बजरंग दल), अरूण गुप्ता (बजरंग दल), अभिषेक सिंह (करनी सेना), भरत साहू, निखलेश देवांगन, सुशील महेश्वरी विश्व हिन्दू परिषद, राजबहादुर सिंह विश्व हिन्दू परिषद, प्रशांत दुबे बजरंगदल, आशीष तिवारी, पुष्पालता साव एवं हिन्दु संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए । जिन्होने इस बैठक में जिला कबीरधाम में घटित धार्मिक घटना के विरोध में जनआक्रोश रैली किये जाने के आव्हान के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत सभी एक मत होते हुए यह सहमति बनी कि रैली नहीं निकाली जायेगी, धरना प्रदर्शन महावीर चौक में शांतिपूर्ण तरीके से किया जावेगा।