बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 13 अप्रैल। चरित्र शंका पर पति द्वारा शराब पीकर टांगी से वार कर पत्नी को हत्या कर स्वयं आरोपी पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया,सूचना पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई में लिया गया है
(1)मर्ग क्रमांक 53/23
नाम मृतक -कोमल प्रसाद बघेल पिता सुखरु बघेल उम्र 55 साल साकिन मोहन भाटा थाना कोटा
सबब मौत – फांसी लगाने से
(2)मर्ग क्रमांक 54/23
नाम मृतिका – श्रीमती तीतरी बाई बघेल पति कोमल प्रसाद उम्र 52 साल साकिन मोहन भाटा थाना कोटा।
सबब मौत -हत्या ( टंगीया से मारकर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना )