फर्जी ऋण की राशि, खाते में निरंक की जाये: किसान संघ

फर्जी ऋण की राशि, खाते में निरंक की जाये: किसान संघ


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)/16 अप्रैल । मेढ़ा सोसायटी के फर्जी ऋण पीडि़त किसानों का खाता तत्काल निरंक किये जाने की मांग किसान संघ ने की है । उल्लेखनीय है कि मेढ़ा सोसायटी के साठ से अधिक किसानों के के.सी.सी. से फर्जी तरीके से करोड़ो रूपयों का आहरण कर गबन कर लिया गया है। फर्जी ऋण के चलते खलारी निवासी भागीरथी कंवर के परिवार में उनके पुत्र आनंदराम ने आत्महत्या की है।


शनिवार को किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने पीडि़त परिवार एवं क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की । श्री कंवर को फर्जी ऋण पीडित किसानों को एकजुट कर सभी प्रभावित किसानों का ऋण खाता निरंक कराने प्रयास का आश्वासन दिया । साथ ही कंवर परिवार को लखीमपुर खीरी के किसानों की तरह 50 लाख मुआवजा देने की मांग उठाने का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधि मण्डल के दौरे के दौरान बहुत सारे किसानों द्वारा समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के खिलाफ व्यक्तिगत एफ.आई.आर कराने की बात सामने आई जिसे किसान संघ ने भटकने वाली कार्यवाही कहा है एवं व्यक्तिगत एफ.आई.आर से बचने की अपील किसानों से की है। बल्कि एकजुट होकर ऋण खाता निरंक करने बैंक पर दबाव बनाना चाहिए।
बैंक में हुए फर्जीवाड़े के लिए बैंक प्रबंधन की जवाबदेही होती है। अत: एफ.आई.आर कराने की जवाबदेही भी बैंक प्रबंधन का है। किसानों से समिति प्रबंधक के खिलाफ व्यक्तिगत एफ.आई.आर कराकर बैंक अपनी जवाबदेही से बचना चाहता है । अत: किसानों को सावधान रहने की जरूरत है। फर्जी ऋण निरंक कराने एवं कंवर परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु रणनीति बनाने सोमवार को फर्जीऋण पीडि़त किसानों की बैठक प्रात: 10 बजे प्राथमिक शाला खलारी के सामने रखी गई है। जिसमें मेढ़ा सोसायटी के सभी गांव के पीडि़त किसानों से उपस्थित होने अपील की जा रही है।
सीएल जैन सोना राजनांदगांव द्वारा

Chhattisgarh