प्रदेश पंचायत सचिव संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर आज से  भूख हड़ताल पर बैठे, भाजपा ने दिया समर्थन

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर आज से भूख हड़ताल पर बैठे, भाजपा ने दिया समर्थन

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)

प्रदेश पंचायत सचिव संघ की हड़ताल विगत 16 मार्च से लगातार जारी, भाजपा ने
दिया समर्थन

आंदोलनरत् पंचायत सचिवों को पूर्व संासद मधू एवं पूर्व विधायक रामजी ने दिया समर्थन

प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ छग के आहवान पर जिले के पंचायत सचिवों
द्वारा अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये विगत 40 दिनों से लगातार अनिश्चित
कालीन हडताल जनपद पंचायत डोगरगढ़ में जारी है। दिनांक 16 मार्च से प्रारंभ
हुए इस आंदोलन में आज प्रांतीय निकाय के आह्वान पर क्रमिक भूख हडताल के
प्रथम दिवस का शुभारंभ पंचायत सचिव संघ के सचिवगण संतराम सिन्हा,
धीरेन्द्र धरमगुडे, कोमल वर्मा, मोरध्वज साहू, विजय सिन्हा ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पंचायत सचिव शासन प्रशासन के सम्मुख अपनी एक
सूत्रीय मांग 2 वर्ष की परीविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण के समर्थन मे
भूख हड़ताल पर डटे हैं। डोंगरगढ़ ब्लॉक के 72 सचिव आज हड़ताल पंडाल पर
उपस्थित रहे। पंचायत सचिवों के लम्बी अवधि से हड़तालरत् होने के कारण
ग्राम पंचायतों के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के समस्त कार्य, गोधन
न्याय योजना, नामांतरण बंटवारा, फौती, जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन,
जन चौपाल, राशनकार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सहित शासन के समस्त
कार्य ठप पड़ गए हैं। इसके कारण पंचायत सचिवों सहित ग्रामीणों मे भी शासन
के खिलाफ आक्रोश दिनोदिन बढ़ता दिखाई देने लगा है। अपनी जायज मांगों को
लोकर आंदोलनरत् पंचायत सचिवों का कहना है कि क्रमिक भूख हडताल के बाद भी
सचिवो की मांगों पर कोई पहल नहीं किया जाता है तो सभी सचिव आमरण अनशन के
लिए बाध्य होंगे  जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदेश
पंचायत सचिव संघ के इस हड़ताल को जिले के भाजपा नेताओं को व्यापक समर्थन
मिला है। आज पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ रामजी
भारती, रवि अग्रवाल, महेंद्र वैष्णव, अमित जैन, जैन मेश्राम, मनोज नेताम,
लक्ष्मी यादव, राकेश अग्रवाल, संतु राव, विजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र सोनी,
अनीता इंदुरकर, लोकेश इंदुरकर, अचला ठाकुर, अमित छाबड़ा सहित भाजपा के
अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पंडाल में पहुँच कर पंचायत सचिवों के जायज मांगो
का समर्थन किया और आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र में शामिल कर
सरकार बनने पर पंचायत सचिवों की मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस
मौके पर पूर्व संासद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं पूर्व
विधायक डोंगरगढ़ रामजी भारती ने सभा को संबोधित किया। भाजपा के इन दोनों
वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि
सत्ता पाने के लिये कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र के रूप में झूठ का
पुलिंदा पकड़ाकर प्रदेश की जनता के हर वर्ग को ठगा है । मुख्य रूप से
पूर्व संासद मधु ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के पृष्ठ क्रमांक 6
एवं 35 पर कांग्रेस पार्टी ने अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी
कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित करने का वादा किया था किन्तु सत्ता
पाने के बाद अपने वादे से भूपेश सरकार साफ मुकर गई है। इसके साथ ही पंडाल
मे उपस्थित सभी भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिला बहनों
के लगातार 36 दिवस से चल रहे हड़ताल को भी व्यापक समर्थन दिया किया।

Chhattisgarh