राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) बूथ स्तर पर शक्ति केंद्रों के विस्तार के लिए मंडल एवं बुथ स्तर के पदाधिकारियों की बैठक हुई, वहीं मोर आवास मोर अधिकार के तहत जिले में अधूरे पड़े पीएम आवास को लेकर लगातार भाजपाई ग्रामीण इलाको में सक्रिय है और लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे है कार्यक्रम में बीते तीन साल से हजारो की संख्या में अधुरे पड़े पीएम आवास के लिए राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि हितग्राहियों को उपलब्ध नही कराने की जानकारी दे रहे है।
इसके तहत भाजपा मंडल लाल बहादुर नगर मंडल के 10 शक्ति केंद्रों की बैठक विधानसभा प्रभारी प्रितपाल बेलचंदन के साथ मंडल प्रभारी कोमल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष बोधि राम साहू, किसान मोर्चा गोपाल साहू सहित अन्य पदाधिकारी ने शक्ति केंद्रों की बैठक ली । भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के मार्गदर्शन में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया ।
बैठक में सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक एवं विस्तारक आईटी विस्तारक मंडल के सभी पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।