जियो और जीने दो के सन्देश के साथ मूक पक्षियों के लिए दाना फ़ीडर व सकोरे का वितरण
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी की प्रेरणा से भगवान महावीर स्वामी के जिनशासन का स्थापना दिवस वैशाख शुक्ल ग्यारस 1 मई सोमवार को मनाया जाएगा । महावीर जिनशासन स्थापना दिवस प्रत्यर्थ श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी द्वारा स्थानीय जैन समाज विवेकानंद नगर के साथ मिलकर मूक पक्षियों हेतु दाना फ़ीडर व सकोरे का वितरण श्री संभवनाथ जैन मंदिर विवेकानंद नगर में किया जावेगा ।
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने कैवल्य ज्ञान याने सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति के अगले दिन जिनशासन में चतुर्विध संघ की स्थापना की जिसमें साधु साध्वी श्रावक श्राविका दीक्षित होते हैं । भगवान महावीर स्वामी ने विश्व को अहिंसा जीवदया करूणा सेवा का संदेश दिया ।
भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो को जीवंत करने मूक पक्षियों के लिए नवीनतम दाना फ़ीडर का वितरण 30 अप्रेल रविवार व 1 मई सोमवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक जैन मंदिर परिसर विवेकानंद नगर में किया जावेगा । प्रथम चरण में 1000 नग दाना फ़ीडर गुजरात से मँगाए गए हैं । ये आकर्षक व सुविधाजनक हैं , जिसका स्वच्छता के साथ उपयोग किया जा सकता है तथा इसमें रखे दाने खराब भी नही होंगे । इसके साथ में पानी रखने के लिए वॉटर फ़ीडर व प्लास्टिक के सकोरे वितरित किए जावेंगे । जिन्हें छत पर , बाल्कनी में या गार्डन में रखा जा सकता है ।