व्यक्तित्व विकास और आंतरिक शक्तियों को मजबूत करती है मन की बात- डॉ रमन

व्यक्तित्व विकास और आंतरिक शक्तियों को मजबूत करती है मन की बात- डॉ रमन


 राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम  के शतकीय  एपिसोड ने आज पूरे विश्व में एक इतिहास बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को कई देशों में सुना गया और देशभर में भाजपा ने बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यापक तैयारियां की थी,  पूरे देश में आज देशवासी नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुनने के लिए उमड़ पड़े ,इसी कड़ी में जिला भाजपा द्वारा आज चारों विधानसभाओं में प्रत्येक शक्ति केंद्र में 100 की संख्या में लोगों को आमंत्रित कर मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई थी, जिसके तहत 100 से अधिक केंद्र बनाए गए थे ।
 मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज बूथ क्रमांक 131 तिलक वार्ड स्थित माहेश्वरी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी और इस अवसर पर मीडिया को दिए साक्षात्कार  में उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में आज मोदी जी सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं, जिसके पीछे उनका व्यापक दृष्टिकोण मन की बात में झलकता है। उन्होंने कहा कि जन उपयोगी विषय को मन की बात के माध्यम से पूरे देश को बताना और व्यक्ति विशेष की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाना मोदी जी का प्रमुख उद्देश्य है। मोदी जी जात पात को नहीं देखते व्यक्तित्व और कला को महत्व देते हैं इसलिए गैर राजनीतिक बातों के माध्यम से सामाजिक सुधार के साथ-साथ व्यक्ति के आत्मज्ञान एवं आंतरिक शक्तियों को विकसित करने के लिए मन की बात में प्रेरित करते हैं, इसलिए पूरा विश्व उनके विजन को पसंद करता है छोटी छोटी चीजों को अपने दृष्टिकोण से मोदी जी विशिष्ट बना दिया करते हैं ।
      डॉ रमन सिंह ने बताया कि कि 2014 से मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी आम नागरिकों और संगठनों की उपलब्धियों को के साथ साथ इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर विकास के क्षेत्र में जागरूक किया जाता है।
  जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के अनुसार जिले की चारों विधानसभा में प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक बूथ स्तर पर एवं शक्ति केंद्र स्तर पर सौ की संख्या में कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था जिला भाजपा द्वारा की गई थी । कार्यक्रम के पश्चात डॉ रमन सिंह ने बूथ स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल,राजेंद्र गोलछा, योगेश बागाड़ी, राजा मखीजा,सौरभ कोठारी, नादान सेन, दामोदरदास मूंदड़ा, सबेरा संकेत के प्रधान संपादक सुशील कोठारी, कार्यक्रम सह संयोजक आभा तिवारी, विष्णु अग्रवाल, योगेश खत्री,त्रिगुण टांक,गिनी चावला, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Chhattisgarh