उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष श्री चौरड़िया का हुआ नागरिक अभिनंदन

उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष श्री चौरड़िया का हुआ नागरिक अभिनंदन

उदयाचल का 55 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 1 मई। संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव की समाज सेवी संस्था उदयाचल का 55 वां वार्षिकोत्सव गत 29अप्रैल को उदयाचल के प्रांगण में मनाया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति एवं वर्तमान में उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष गौतम चौरड़िया का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर से पधारे समाजसेवी महेंद्र धाड़ीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक जी पगारिया रायपुर एवं उत्तम चंद जी भंडारी उपस्थित थे।
         संस्था के प्रचार प्रसार प्रभारी गौतम बाफ़ना ने बताया कि समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए उदयाचल के अध्यक्ष राजेंद्र बाफना ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया । तत्पश्चात संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉक्टर पुखराज बाफना ने संस्था के प्रारंभ से लेकर आज तक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए अतिथियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए गौतम चौरड़िया के व्यक्तित्व एवं सादगी पूर्ण जीवन तथा उनके आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला एवं उदयाचल नेत्र चिकित्सालय की आज तक की ओपीडी मरीजों की संख्या 50,000 के लगभग तथा वर्ष भर में 6000 ऑपरेशन की जानकारी दी । यह प्रदेश में अंधत्व निवारण में सबसे बड़ा सहयोग है ।

विशिष्ट अतिथि उत्तम चंद जी भंडारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग देने की बात कही । विशिष्ट अतिथि अशोक पगारिया ने कहा कि बचपन से पचपन तक की अपनी यात्रा में संस्था की सेवा कार्यों में अपने सतत सहयोग की बात कही तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में सेवा कार्यों में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। समारोह अध्यक्ष महेन्द्र धाड़ीवाल ने जो कि एनएच एमएमआई हॉस्पिटल के सहयोगी भी हैं , एन एच एम एम आई हॉस्पिटल की टीम के साथ  आयोजन में पधारे थे। उन्होंने उदयाचल जैसी संस्था के साथ जुड़कर कार्य करने की बात कही और कहा कि आगे जब कभी भी सहयोग की जरूरत होगी, वो सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।

अभिनंदन पत्र का पठन संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश श्रीश्रीमाल द्वारा किया गया। श्री गौतम चौरड़िया ने अपने मार्मिक उद्बोधन में अपनी शिक्षा दीक्षा जो कि नीचे कक्षाओं में कम नंबर पाने व आगे जाकर लॉ की परीक्षा में मेरिट में आने की बात कहते हुए ,सभी बच्चों के माता पिता से कहा कि कौन सा बच्चा किस क्षेत्र में आगे बढ़ जाए इसे कोई नहीं जानता इसलिए बच्चों पर दबाव ना बनाएं । उन्होंने अपने जीवन के एक एक पन्नों की  परत दर परत खोलते हुए अपने परिवार में अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया और माता-पिता की सेवा में तल्लीन अपने भाइयों की तारीफ की । उन्होंने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने उन्हें  तराश कर इस लायक बनाया ।उन्होंने अपने पुराने दोस्तों का नाम लेकर पुरानी बातें याद दिलाई तथा इस आयोजन में पधारे न्यायाधीशों का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इतना मान सम्मान दिया ।

देव गुरु धर्म के प्रति विशेष लगाव रखने वाले श्री चौरड़िया ने अपने सम्मान को माता-पिता व गुरुजनों के हाथों अपने बच्चों का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि माटी पुत्र होने का कर्तव्य निभाने का प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा । श्री चौरड़िया ने संस्था को एक खुली किताब कहते हुए लोगों से अपील की कि किसी ऐसी संस्थाएं समाज सेवा में निरंतर आगे बढ़ रही है उन्हें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर उनका संस्था द्वारा  फेटा पहना कर तथा अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर मोतियों की माला से उनका अभिनंदन किया गया।
     उदयाचल महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती ममता कोटडिया ने अपनी टीम के साथ तथा प्रतीक  चोपड़ा युवा संगठन के संयोजक ने अपनी पूरी टीम के साथ ही  नगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक संस्थाओं तथा सम्मानीय जनों द्वारा इस अवसर पर श्री चौरड़िया का नागरिक अभिनंदन किया गया। उदयाचल अवार्ड के अंतर्गत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड संस्था के संरक्षक  उत्तमचंद जैन को तथा सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान बृजकिशोर  सुरजन को दिया गया । 

स्वर्गीय हिम्मत भाई रायचा अवार्ड समर्पित सेवा का पुरस्कार विजय अग्रवाल को एवं के एल तिवारी अवार्ड  क्रीड़ा के क्षेत्र में सहयोग हेतु श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे  को दिया गया। संस्थागत अवार्ड संस्थाओं में विशेष सहयोग हेतु श्री दादाजी ग्रुप वेलफेयर सोसाइटी को तथा डॉ स्वर्गीय चंदूलाल चोटिया स्मृति अवार्ड जो कि साहित्य सृजन अवार्ड के रूप में दिया जाता है, यह अवार्ड गौतम पारख को जो कि सबेरा संकेत में निरंतर अपने साहित्यिक विचारों को लेख के रूप में प्रकाशित करते हैं , दिया गया।स्वर्गीय जुगलकिशोर जी सारडा सद्भावना अवार्ड श्री सकल जैन संघ के अध्यक्ष मनोज बैंद को उनके द्वारा किए गए समभाव के लिए प्रदान किया गया।

स्वर्गीय गंगाराम जी अग्रवाल अवार्ड नेत्र चिकित्सालय में विशेष सहयोग हेतु डॉक्टर प्रतीक जैन को दिया गया । श्यामसुंदर अग्रवाल अवार्ड जो कि भवन प्रबंधन में सहयोग हेतु संतोष शुक्ला को तथा सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग स्टाफ का सम्मान कु. प्रीति दास को दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन इन्दरचंद कोठारी एवं सुनील बरडिया द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन सचिव धर्मेंद्र जैन द्वारा किया गया।

Chhattisgarh