रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) विगत दिनों बढ़ते कदम संस्था द्वारा रायपुर के अलावा 36 गढ़ के अन्य शहरों एवं अन्य प्रदेश के शहरों की समाजसेवी संस्थाओं को आमंत्रित कर समानांतर सेवाओं के विस्तार हेतु बढ़ते कदम राष्ट्रीय अधिवेदन का आयोजन किया गया था ।
मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं प्रवक्ता सुंदर बजाज व किशोर पंजवानी ने बताया कि समानांतर सेवाओं की श्रृंखला में पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर प्रथम चरण में रविवार 30 अप्रैल को नयापारा राजिम में सिंधु सेवा मंडल एवं धमतरी में बढ़ते कदम के संयुक्त प्रयासों से दोनों शहरों में रायपुर बढ़ते कदम के नेतृत्व में पशु एवं पक्षियों के लिए लगभग 800 दाना सकोरा पैकेट एवं गौ माता के लिए 25 कोटना का निःशुल्क वितरण किया गया ।
लोगों में पशु पक्षियों और गौ माता के प्रति सेवाभाव की भावना हिलोरें मारते देख सभी सेवाभावी साथियों का मनोबल और मजबूत होने लगा ।
दोनों नगरवासियों नें बेजुबान पशु एवं पक्षियों की सेवा के लिए अपने बच्चों को और संपर्क में आने वाले सभी को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया ।
प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी व अजय वलेचा ने आगे बताया कि पशु पक्षियों और गौ सेवा के प्रति लोगों के जुनून को देखते हुवे संस्था द्वारा इस सेवा मुहीम को आगे बढ़ाते हुवे मंगलवार 02 मई को बिलासपुर एवं 04 मई गुरुवार को मुंगेली में दाना, सकोरा व कोटना का वितरण किया जाएगा,साथ ही अन्य नगरों में भी इस सेवा मुहिम को जारी रखा जाएगा ।
संस्था द्वारा सिंधु सेवा मंडल राजिम टीम एवं धमतरी बढ़ते कदम टीम के साथ साथ पूज्य पंचायत धमतरी टीम का आभार प्रकट किया गया,उनके सेवा समर्पण के लिए साधुवाद किया गया ।
नयापारा राजिम एवं धमतरी में प्रमुख रूप से सक्रिय सेवादारियों में संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी ,प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवं डॉ. गोपालदास चांवला, नँदलाल मुलवानी, बसंत रोहरा,सुनील छतवानी,जगदीश चंदनानी, रतन सोनी,उपस्थित रहे ।
राजिम नगर से नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी जी,
सभापति मंगराज सोनकर,सिंध पंचायत के वरिष्ठ सदस्य नँदलाल सायरानी, मुरलीधर सचदेव,श्रीचंद रावलानी,गोबिंद राजपाल अनिल सुंदरानी,भरत रावलानी,राकेश मध्यानी,कमल नागवानी,सुरेश लालवानी,संजय भाषाणी, अनिल छाबड़ा,दिनेश चंदानी,सहित पूरी सिंधु सेवा मंडल टीम,एवं धमतरी से समाज प्रमुख श्री महेश रोहरा जी व उनकी टीम, बढ़ते कदम धमतरी की पूरी टीम भी सेवा में उपस्थित रही ।