बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 12 मई।
उपेक्षा नहीं सम्मान के हकदार हैं हमारे बुजुर्ग ।
बोझ नहीं बल्कि मूल्यवान संपत्ति हैं हमारे बुजुर्ग ।।
उक्त लाइनों को चरितार्थ किया जा रहा है, बढ़ते कदम द्वारा संचालित निराश्रित बुजुर्ग माता पिताओं के आशियाने आंनद आश्रम और संजीवनी वृद्धाश्रम में
विगत रविवार को दोनों आश्रमों में निवासरत सभी माता पिताओं को महामाया देवी रतनपुर एवं लालसाई मंदिर अमरधाम आश्रम चक्करभाटा जाने का सौभाग्य मिला ।
“बुजुर्गों की पिकनिक प्रोग्राम” का दोनों आश्रम प्रभारी सुनील छतवानी, बसंत रोहरा एवं नँदलाल मुलवानी नें बताया कि- विभिन्न अवसरों पर अलग अलग दर्शनीय स्थलों के लिए बुजुर्गों के लिए पिकनिक प्रोग्राम आयोजित किये जाते रहे हैं,उसी श्रृंखला को आगे बढाते हुवे इस बार सभी बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सर्वसमाज के कल्याण के उद्देश्य से रतनपुर में मातारानी के साथ साथ चक्करभाटा में अमरधाम आश्रम लालसाई जी के दर्शन 2×2 की एसी बस द्वारा कराए गए ।
संस्था प्रवक्ता सुंदर बजाज एवं किशोर पंजवानी ने बटाया कि बुजुर्गों की इस पिकनिक यात्रा में सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन एवं शाम की हाईटी से लेकर उनके मनोरंजन के सभी संसाधनों की बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। इस पूरी यात्रा के दौरान सभी बुजुर्ग माता पिता अत्यधिक उत्साहित एवं आनंद से सराबोर थे । उनकी प्रसन्नता से अभिभूत होकर सभी सेवादारों की टीम और आश्रम प्रभारियों की टीम नें इस सार्थक सेवा को अगली बार 2 दिवसीय करने का मन बनाया है ।
बुजुर्गों की सेवा में शामिल प्रमुख सेवादारों में संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी, प्रेम प्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा,जगदीश चंदनानी ,सुंदर गेमनानी, सुनील पेशवानी, रतन सोनी भी शामिल हैं ।
बुजुर्गों की पिकनिक यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया सुनील नारवानी,राजू भाई तारवानी , राजकुमार मंगतानी एवं राजू झामनानी नें ।