साजा क्षेत्र में आपराधियों का हौसला बुलंद, भेंडरवानी एवं ढाप में पुलिस वालों से मारपीट… फाड़ी वर्दी

साजा क्षेत्र में आपराधियों का हौसला बुलंद, भेंडरवानी एवं ढाप में पुलिस वालों से मारपीट… फाड़ी वर्दी

बेमेतरा जिले के साजा में अब पुलिस भी सुरक्षित नही,

पुलिस वालों को भी नही बक्से हाथापाई में वर्दी को भी फाड़े

(संजू जैन बेमेतरा की रिपोर्ट)

:साजा क्षेत्र के गांवों में अब पुलिस का बिल्कुल भी भय नही रहा कल क्षेत्र के ग्राम भेंडरवानी और ढाप के कुछ ग्रामीण युवकों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिए युवकों ने पुलिस आरक्षकों के साथ हाथापाई करते करते उनके वर्दी भी फाड़ दिया ग्रामीणों के अनुसार यूथ कांग्रेस के लड़कों ने आरक्षकों के ऊपर हमला बोला है यह कृत्य काफी अशोभनीय है पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती और सत्ता पक्ष के लोग ही यदि पुलिस के ऊपर हमला करने लगे तो क्षेत्र में कानून ब्यवस्था कैसे होगी इसकी कल्पना बस की जा सकती है अब देखने वाली बात ये होगी क्या सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही होगा या मामला दब जाएगा पुलिस के ऊपर राजनीतिक ब्यक्तियो द्वारा पक्ष विपक्ष में काम करने दबाव बनाना एक सामान्य बात रहती है लेकिन सीधे पुलिस के ऊपर हमला करना और वर्दी फाड़ देना काफी शर्मनाक कृत्य है ग्राम ढाप में सांस्कृतिक कार्यक्रम में साजा पुलिसकर्मियों से मारपीटआरक्षक कैलाश कुमार पाटिल पर किया हमला वर्दी फाड़ कर किया घायलरात थाना साजा के अंतर्गत ग्राम ढाप में दशहरा का आयोजन था जिसमे सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस टीम मेला पहुँची लेकिन पुलिसकर्मियों ने सोचा भी नही होगा कि उनके साथ ही मारपीट की नौबत आ जायेगी।

थाना साजा से सहायक उप निरीक्षक सीएलबंजारे सहित अन्य 8 आरक्षक जिसमे 1 आरक्षक कैलाश पाटिल भी शामिल था । सास्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम ढाप पहुँचे पुलिस गाड़ी से उतरते ही आरक्षक कैलाश पाटिल से विक्की लोधी नाम का युवक गाली गुफ्तार करते हुए कॉलर पकड़ कर जमीन पर पटक कर पुलिस वर्दी फाड़ दिया, वर्दी के अंदर पहने बनियान भी फाड़ दिया अन्य पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही विक्की लोधी ने कैलाश पाटिल को बुरी तरह घायल कर दिया इतने में सभी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से उतर कर मामले में हस्तक्षेप करते हुऐ विक्की लोधी पर काबू पाने की कोशिश किये लेकिन आरोपी नशे में बेकाबू था और सभी कर्मियों से उलझ कर सबसे हाथापाई पर उतर आया ।

*भीड़ से ही उलझ गया विक्की लोधी*ग्राम ढाप के आरोपी विक्की लोधी नशे में इतना अधिक बदहवास हो चुका था कि अन्य विरोध करने वाले से लोगों से भी मारपीट करने लगा ऐसा होने से दशहरे की भारी भीड़ भी आपस दो गुटों में बंट गयी और आपस मे लड़ाई झगड़े पर उतर आई जिसके वजह से अनेक लोगो को चोट पहुँची हैं कई लोग आपस मे लड़ाई करते हुए घायल हो गए जबकि पुलिस कर्मियों ने बेकाबू भीड़ को संभालते हुए मौके पर शांति कायम करने और अपने घायल साथी आरक्षक कैलाश पाटिल को अस्पताल पहुंचाने की दोहरी जवाबदारी निभा रही थी ऐसे हालात में भीड़ की आपस मे लड़ाई से कई लोग घायल हो गए । किसी भी तरह से पुलिस कर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए भीड़ को दूर किया और अपने साथी घायल पुलिस को साजा थाने लाया साथ मे आरोपी विक्की लोधी को भी लाया गया। आपको बता दे कि साजा थाने में स्टाफ की कमी के बाद भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस ने बेहतर काम किया है बावजूद इसके आमजनो का पुलिस से ही भीड़ जाना सही प्रतीत नही होता। ग्राम भेंडरवानी में आरोपी संतोष लोधी अन्य साथीएवं ग्राम ढाप के आरोपी विक्की.लोधी इन.सभी के ऊपर धारा186,353,326,194,506 के तहत आपराध पंजीबद्ध किया गया है=

===नशे के हालात में बेहद खतरनाक रूप मे विक्की ने ड्यूटी पर तैनात कर्मि से मारपीट की है आरोपी को किसी भी तरह से गिरफ्तार करके थाना लाया गया हैं थाने लाये जाने के बाद भी उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था थाने में भी गाली गुफ्तार कर ही रहा हैं, डॉक्टरी मुलायजा के बाद आरोपी पर अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही की जाएगीसी.एल.बंजारे एएसआई थाना साजा=====मैं और मेरे सहयोगी पुलिस टीम ढाप गए लेकिन दशहरा स्थल पर पहुंचते ही नशे में धुत एक बेकाबू लड़का विक्की लोधी अचानक हमला कर दिया सम्भलने से पहले ही मुझे घायल कर दिया और वर्दी भी फाड़.दिये मेरे अन्य पुलिस साथी ने बीचबचाव करते हुए मुझे बचाया।*कैलाश कुमार पाटिल*

*आरक्षक साजा थाना*=========ढाप वाले मामले में जो हमारे पुलिस आरक्षक के साथ हाथापाई एवं वर्दी फाड़े गए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और गैर जमानती धाराओं के तहत रिमांड में लिया है और जेल दाखिला किया जा रहा हैपंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा

Chhattisgarh