नशा के आदी हो चुके लोगों की सिविल लाइन और तारबाहर थाना में काउंसलिंग

नशा के आदी हो चुके लोगों की सिविल लाइन और तारबाहर थाना में काउंसलिंग

निजात कॉउंसलिंग

csp सिविल लाइन ने डॉक्टर्स के साथ द्वितीय कॉउंसलिंग लिया
इससे पहले थाना प्रभारियों द्वारा इन्ही व्यक्तियों की प्रथम कॉउंसलिंग की गई थी
20 लोगों की कराई गई कॉउंसलिंग

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 16/05/2023 को
थाना तारबाहर और सिविल लाइन में में बिलासपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में एवं राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के अंतर्गत नशा के आदी हो चुके लोगों की काउंसलिंग नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के उपस्तिथि में डॉक्टर संजय श्रीवास्तव (IMA उपाध्यक्ष, MBBS, DPM) एवम डॉक्टर संजय यादव (BHMS) द्वारा की गई और उनके बारे में जाना गया तथा उनकी स्थिति को देखते हुए आगे समझाइश दी गई है जिससे कि उनसे नशा छूटे और स्वास्थ्य में सुधार हो। थाना तारबाहर में 2 व्यक्ति और सिविल लाइन में 1 व्यक्ति ने अभियान निजात से जागरूक होने के बाद नशा कम करना और धीरे धीरे पूरा त्यागना चाहते हैं बताए हैं ।

Chhattisgarh