पोल खोल अभियान,महा संपर्क अभियान, सम्मेलन प्रेसवार्ता एवं सम्मान सहित होंगे अनेक आयोजन
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ)19 मई
जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजप द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार के तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बघेल नख से शिख तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।
जिधर हाथ लगाओ उधर भ्रष्टाचार की एक नई कहानी सामने आ जाती है, उन्होंने प्रदेश में बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट में ईडी ने जो चार्जशीट पेश की है, उसमें स्पष्ट भ्रष्टाचार के निशान वर्तमान मुख्यमंत्री की ओर दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने कहा नकली हॉलमार्क बिना जीएसटी पटाए और बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए ही शराब की बिक्री सरकारी शराब बिक्री केंद्र से करके 2000 करोड़ का चूना प्रदेश की जनता को लगाया गया है, इतना ही नहीं अपितु गोठानो में भी भ्रष्टाचार का खुला खेल हुआ है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से प्रदेश संगठन द्वारा आगामी 30 जून तक के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय मे बैठक में विस्तार से कार्ययोजना बनाई गई। 20 से 25 मई तक चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत जिले के सभी गोठानों पर अलग अलग नेताओं के नेतृत्व मे भ्रष्टाचार की पोल खोलने बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। 23 एवं 24 मई को मंडल कार्यसमिति बैठक सभी मंडलों मे संपन्न होगी। मोदी जी के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम 1 जून से 30 जून तक होंगे।
इस अभियान के तहत संपर्क से समर्थन, लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा, प्रेस वार्ता, लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर मीट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं परिचर्चा, मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस कार्यक्रम, 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर मोदी जी वीसी पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम, 20-30 जून घर घर संपर्क अभियान इत्यादि कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अभियान के जिला संयोजक चंद्रिका डडसेना तथा सह संयोजक आभा तिवारी होंगे। लोकसभा के प्रभारी दिनेश गांधी एवम सह प्रभारी खम्मन ताम्रकार जी बनाए गए।
जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने सभी कार्यक्रम के लिए अलग अलग स्तर पर प्रभारी बनाकर घोषणा की, तथा कार्यक्रम की पुरी रूपरेखा अपने संबोधन मे प्रस्तुत की । महासंपर्क अभियान प्रभारी दिनेश गांधी एवं चंद्रिका डडसेना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाताओं के घर-घर पहुंचेगा और संपर्क से समर्थन के माध्यम से 1 लाख विशिष्ट परिवारों से प्रदेश में संपर्क किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी कलाकार उद्योगपति शहीदों के परिजन से कार्यकर्ता भेंट करेंगे एवं इसी कड़ी में लोकसभा स्तरीय जनसभा होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय पदाधिकारी आएंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे ।
बैठक का संचालन महामंत्री रविंद्र वैष्णव ने किया एवम आभार प्रदर्शन लीलाधर साहू ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ट नेता एवम पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।