औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण

औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण

अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़) विघा सागर उ.मा.शाला अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय द्वारा औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है ।

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गोद ग्राम कटनई मे जाकर औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाली युवाओं का सर्वे का कार्य किया जा रहा है । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों वलेंटियर के रूप में राधा देवांगन, नूतन राय, नंदिता राय, मुस्कान चौहान, नेहा यादव, अंकित रातरे, सत्यवती, अविनाश भारद्वाज, कृष्णा दुबे, शरद श्रीवास, वंश साहू राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वी.पी. साहू, विद्यासागर उ. माध्यमिक शाला के प्राचार्य विपिन पांडे और रासेयों सलाहकार के.डी .वैष्णव राजेन्द्र कुमार उ.मा.शाला अकलतरा गोद ग्राम कठिनाई के व्यवस्थापक व नागरिक चंद्रिका कश्यप आदि ने सर्वेक्षण कार्य में स्वयंसेवकों के साथ सहयोग प्रदान करते हुए सर्वेक्षण कार्य को संपन्न किया।

Chhattisgarh