रायपुर (अमर छत्तीसगढ़ )21 मई । जिले के मंदिर हसौद थाना प्रभारी एवं उनकी टीम तथा प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर आज मंदिर हसौद क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर 3 मोड़ के पास 4 पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें 80 किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपी अजहरुद्दीन एवं रुपेन्द्र यादव रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी 4 पहिया वाहन डस्टर व 2 नग मोबाइल भी बरामद किया गया। गांजे की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 265/23 धारा 20 बी नार्कोटिक्स के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में निरीक्षक विरेन्द्र चंद्रा थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट निरीक्षक रोहित मालेकर व टीम जमील खान, लवेश चंद्राकर, आशीष त्रिवेदी, आर तुकेश निषाद, अनिल राजपूत, राकेश सोनी, पुनित सूर्यवंशी, राकेश साहू, राकेश हिरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।