दिग्विजय स्टेडियम में होगा आयोजन, आयोजन समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
राजनादगांव(अमर छत्तीसगढ़) 23 मई। देश की बहुप्रतिष्ठित रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय पलड लाईट 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता दिग्विजय स्टेडियम के मैदान में 29 मई से प्रारम्भ होगी इसका समापन 5 जून को रात्रि में आयोजित है। प्रतियोगिता में देश की 8 ख्यातिप्राप्त टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजन को लेकर समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है वहीं क्रिकेट पिच व मैदान के साथ ही रोशनी की भी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
आयोजन को लेकर हुई बैठक स्टेडियम समिति राजनांदगांव, राजगामी संपदा न्यास, जिला क्रिकेट संघ राजनांदगांव एवं पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली देश की ख्यातिप्राप्त रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में 12 मई को आयोजन समिति की बैठक आयोजित कर इस वर्ष से यह प्रतियोगिता 6 वर्षो के पश्चात पुनः प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लेते हुए 29 मई से 5 जून तक यह आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में देश की ख्यातिप्राप्त टीमों को आमंत्रित किया गया है प्रतियोगिता के संचालन हेतु फ्लड लाईट के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यों को भी पूर्व आयोजन की तरह संपादित करने हेतु समिति के अध्यक्ष श्री डोमन सिंह ने मार्गदर्शन देते हुए आयोजन को संचालित करने हेतु एक आयोजन समिति के गठन करने के निर्देश भी दिये और सभी सदस्यों से इस आयोजन में सभी की सहभागिता हो और आयोजन गरिमामय हो इस बात का विशेष ध्यान देने की बात कही।
प्रतियोगिता का स्वरूप प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर होगी 29 मई से 5 जून तक खेली जाने वाली इस स्पर्धा में देश की 8 टीमों को प्रवेश दिया गया है जिसमें 6 टीमें एलबी शास्त्री नई दिल्ली, डीवाई पाटिल मुम्बई, विदर्भ 20-20 क्रिकेट एसोसियन, ओडिसा, राजस्थान, विदर्भ वहीं एक टीम छ0ग0 राज्य की व एक मेजबान राजनांदगांव जिला क्रिकेट संघ की टीम हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता पहले दो पुल बनाकर लीग आधार पर खेली जायेंगी।
आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में 29 मई से प्रारम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं छ0ग0 स्टेट क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस आयोजन में ख्याति अनुरूप विकेट व मैदान बन सकें इस प्रयास किये जा रहे हैं इसके अलावा मैच के सीधे प्रसारण की सुविधा हेतु एलईडी बोर्ड पर लाईव मैच व स्कोर देखने के साथ ही मैदान की सीमा रेखा पर अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के अनुरूप शेप पर विज्ञापन की भी सुविधा रहेगी खिलाड़ियों के बैठने के लिये डग हाउस भी बनाये जा रहे हैं व शहर के पॉवर जोन साउण्ड सिस्टम के माध्यम से बीच-बीच में लोगों का मनोरजन भी किया जायेगा। इस आयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय व आईपीएल खिलाडियों के द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया जायेगा।
पुरस्कारों की होंगी बौछार टूर्नामेंट के विजेता टीम को स्व० गुलाब सिंह भाटिया की स्मृति में जिला क्रिकेट एसोसियेशन के संरक्षक बल्देव सिंह भाटिया द्वारा प्रदत्त 5 लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को मरहूम अजीज अली की स्मृति में डीसीए के सरक्षक बहादुर अली द्वारा प्रदत्त 3 लाख रूपये व आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ दी सीरिज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व अन्य विशेष पुरस्कार भी दिये जायेगे।
आयोजन को लेकर हुई बैठक में स्टेडियम समिति के अध्यक्ष डोमन सिंह, कलेक्टर राजनादगाव प्रभारी अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अनुविभागीय अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी, योगेश बागडी सचिव जिला क्रिकेट संघ, जितेन्द्र मिश्रा, सदस्य पी-4 समिति, श्री सचिन अग्रहरि अध्यक्ष प्रेस क्लब व सह सचिव पी-4 समिति से जितेन्द्र राजपाली अशफाख अहमद, ए०एक्का, गणेश प्रसाद शर्मा पी-4 समिति, कमलेश सिमनकर पी-4 सामति श्री अजय पाण्डे सदस्य जिला क्रिकेट संघ, श्री रणविजय प्रताप सिंह प्रबंधक स्टेडियम समिति एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।