पीटीएस ने 255 नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड संपन्न

पीटीएस ने 255 नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड संपन्न


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। दीक्षान्त समारोह के अवसर पर आईजी आरिफ एच. शेख ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट रूप से कहा कि, ये बुनियादी प्रशिक्षण की पूर्णता पर श्रेष्ठ दीक्षान्त परेड रही है। इनके द्वारा अनुशासन सामाजिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के साथ ही जंगल टैक्टिस, फील्ड क्राफ्ट एवं आधुनिक हथियारों के संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है और विभाग इसी प्रकार नैतिक और चारित्रिक पुलिस कर्मी तैयार करता रहेगा। राज्य में शान्ति स्थापित करने एवं राज्य के समग्र विकास में आपका अहम योगदान होगा, इस आशा के साथ मैं आप सभी एवं आपके परिजनों के भी सार्थक भविष्य की कामना करता हूॅं।
पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर प्रशिक्षणाथी नवआरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया । पॉंचवॉं सत्र बस्तर फाइटर्स के रूप में 280 महिला बस्तर फाईटर्स ने इस संस्था में बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण किया है।


बुनियादी प्रशिक्षण में अन्य विषयों के साथ प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्युटर, साइबर क्राईम व महिला सशक्तिकरण के साथ ही व्यक्तित्व विकास का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है । कम्प्युनिटी पुलिसिंग, मानवाधिकार, बाल अधिकार संरक्षण, सर्चिंग के दौरान नक्सल एम्बुश व सुरक्षा, एवं महिलाओं से संबंधित अन्य प्रासंगिक विषयों पर भी प्रशिक्षण तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे निश्चित ही प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए हैं।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अत्याधुनिक हथियारों , ग्रेनेड एवं अन्य विस्फोटक के संबंध में जानकारी दी गयी एवं हथियारों के अतिरिक्त काम्बिंग पेट्रोलिंग का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान समय समय पर राज्य के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 150 दिनों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

दीक्षान्त परेड कार्यक्रम के अवसर पर संस्था में अमुल्य योगदान देने वाले अतिथियों का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया जिसमें उप सेनानी श्रीमती मोनिका ठाकुर, 8वीं वाहिनी छ.स. बल, अति.पुलिस अधीक्षक लखन पटले, श्रीमती पदमश्री तॅंवर जिला-सेनानी होमगार्ड अरूण सिंह, सहायक सेनानी बी.एल. धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजली येरेवार,रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, मख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया रहे । इसी क्रम में प्र.आर. सुरेश चन्द्रवंशी को श्रेष्ठ प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर र पत्रकार बन्धु, गणमान्य नागरिक, स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजली येरेवार द्वारा आभार प्रदर्शन किया।

Chhattisgarh