बालोद(अमर छत्तीसगढ़) 24 मई। जिले के गुंडरदेही में आगामी 28 मई से 2 जून तक जिला स्तरीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व बालोद में भी जैन समाज द्वारा 6 दिवसीय राज्य स्तरीय जैन शिविर का आयोजन हजारों लोगों को लाभ दे चुका है। जैन समाज सभी वर्ग व उम्र के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। गुंडरदेही क्षेत्र के मोखा निवासी जैन समाज के प्रमुख व प्रमुख व्यावसायी धरमचंद जैन के अनुसार आगामी मई से 28 से 2 जून तक जिला स्तरीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में भाग लेने वाले व समाज के प्रमुखों को इस अवसर पर प. पू. महासतिया शासन दीपिका श्री सौम्याशीला श्री जी म. सा. आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य मे होने की संभावना है। आगे बताया कि आप श्री जी के सहयोग से इस शिविर से बच्चो मे ज्ञान ध्यान तथा संस्कारों की वृद्धि होंगी। धरमचंद जैन के अनुसार शिविर से जुडी जानकारीयाँ कुछ इस प्रकार है – नियमावली शिविर में सामायिक के उपकरण लाना अनिवार्य होगा। शिविर में अनुशासन बहुत जरूरी है। अनुशासनहीनता होने पर अथवा बीच में क्लास छोडऩे पर उसे पुन: वापस शिविर में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी। शिविर के नियमों का पालन करना हर छात्र के लिए अनिवार्य होगा। शिविर में पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम से जुडी हुई सामग्री आपको शिविर के दौरान उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन इत्यादि का उपयोग सर्वथा वर्जित है । छात्रों को पूर्ण समय शिविर में रहना अनिवार्य है, बीच मे जाने वालों को वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें शिविर में नहीं लिया जाएगा। यह लिंक 23 मई तक शुरू रहेगी। शिविर 9-18 साल के बच्चों के लिए है. इससे कम और ज्यादा उम्र के बच्चों को नही लिया जायेगा। गुंडरदेही में आयोजित शिविर प्रमुखों के अनुसार तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है तथा यह शिविर समाज के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।