मुमुक्षु कुमकुम का भगवती दीक्षा महोत्सव 28 को कानोड़ में

मुमुक्षु कुमकुम का भगवती दीक्षा महोत्सव 28 को कानोड़ में


धमतरी(अमर छत्तीसगढ़) 24 मई। नगर की मुमुक्षु बहन सुश्री कुमकुम कोटडिया सुपुत्री श्रीमती संजू एवं कमलेश कोटडिया धमतरी छत्तीसगढ़ जैन भगवती दीक्षा 28 मई रविवार को राजस्थान के कानोड़ में संपन्न होने जा रही है। सुश्रावक महेश नाहटा के अनुसार 27 मई को वरघोड़ा प्रात: काल 7.30 बजे गांधी चौक कानोड से प्रारंभ होगा । दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह दोपहर 1.30 बजे स्थान- दिगंबर जैन समाज का नोहरा 28 मई दीक्षा कार्यक्रम प्रवचन के साथ संपन्न होगा। ( प्रवचन का समय 8.30 बजे रहेगा)। स्थान -जवाहर जैन छात्रावास ( जैन शिक्षण संघ) कानोड। सभी सम्मानित श्रावक – श्राविकाओं और श्री संघों से विनम्र आग्रह दिल की गहराइयों से इस दीक्षा महोत्सव के पावन प्रसंग पर सकल संघ सहित पधारे एवं अनुमोदना का लाभ लेवें।

वर्धमान जैन स्थानक वासी श्रीसंघ धमतरी के अनुसार गत दिनों जैन भागवती दीक्षार्थी मुमुक्षु कुमकुम का बरघोड़ा एवं अभिनंदन समारोह धमतरी में सपन्न हुआ। मुमुक्षु ने अपने उदगार में कहा मुझे आप सा ही बनना है। हर परिषहो में हंसना है गुरु राम रुपी नाव में अब मुझको चढऩा है। राम कृपा से मेरा संयम जीवन सजा रहे।

परिजनों के अनुसार मुमुक्षु सुश्री कुमकुम कोटडिय़ा उम्र 21 वर्ष बारहवीं तक शिक्षा 28 मई को रामलाल जी मसा के सानिध्य में भगवती दीक्षा ग्रहण 9 की तपस्या बैराग्य काल 5 वर्ष 700 किलोमीटर की पदयात्रा रहा। इसके पूर्व नियमानुसार महोत्सव के मंगल चरण में कुमकुम, वीरा बधाना, रक्षाबंधन इत्यादि संपन्न हुआ। शेष कार्यक्रम भगवती दीक्षा 28 मई को राजस्थान के कानोड में संपन्न होगी। इसके पूर्व अभिनंदन महोत्सव में भव्य गुरु भक्ति की प्रस्तुति भाई पिन्टू स्वामी बीकानेर ने दी।

Chhattisgarh