जैन संत श्री विराग मुनि के 131 उपवास की अनुमोदना व अभिग्रह शीघ्र पूर्ण होने की प्रार्थना

जैन संत श्री विराग मुनि के 131 उपवास की अनुमोदना व अभिग्रह शीघ्र पूर्ण होने की प्रार्थना

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 24 मई। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा हस्ते प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में जैन संत श्री विराग मुनि के अभिग्रह पूर्वक जारी 130 उपवास की सुखशाता व अभिग्रह पूर्ण होने की मंगलकामना हेतु दादागुरुदेव का इक्तिसा जाप में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।

जैन संत श्री विराग मुनि जी विगत 15 जनवरी से आत्मकल्याण सह विश्वकल्याण की भावना हेतु जैन उपवास कर रहे हैं । ज्ञात हो कि जैन उपवास में किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री का उपयोग नही होता है , श्री विराग मुनि 15 जनवरी सूर्यास्त पूर्व केवल गरम पानी ही ग्रहण कर जैन उपवास कर रहे हैं । 25 मई को मुनि जी का अभिग्रह पूर्वक 131 वां जैन उपवास जारी है । श्री विराग मुनि जी का अभिग्रह शीघ्र पूर्ण होवे इस भावना से श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में रात्रि 8 . 30 से 9 . 30 बजे तक संगीतमय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप किया गया , जिसमें खरतरगच्छ महिला परिषद , श्री सीमंधर महिला मण्डल , श्री विमल महिला मण्डल की पूनम बरमट , स्नेहा , स्मिता गोलछा , सूरज झाबक , अनीता सेठिया , प्राची बरडिया, मंजू कोठारी , ललिता माण्डोत , नंदा बरमट , दीप्ति बैद राखी गादिया ने इक्तिसा जाप से माहौल भक्तिमय कर दिया ।

इक्तिसा जाप पश्चात खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा गुरुभक्ति कर श्री विराग मुनि जी के 130 उपवास की अनुमोदना व अभिग्रह पूर्ण होने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर संतोष बैद , ललित लुनिया , नीलेश गोलेच्छा , राजेश जैन , डॉ धरम बंगानी , संतोष झाबक , सेठ , विवेक बैद , निर्मल पारख विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Chhattisgarh