ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर सम्पन्न हुआ

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर सम्पन्न हुआ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनांदगांव द्वारा आयोजित सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर 27मई2023को गरियामय समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ । ज्ञातव्य हो कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा दिनांक 21 मई से 27 मई तक कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र -छात्राओं के लिए बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का सफल आयोजन ब्रह्माकुमारीज के लालबाग स्थित वरदान भवन में किया गया । इस शिविर में बच्चो को नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से रोचक ढंग से प्रेरित किया गया। इसके अलावा प्रतिदिन शारीरिक एवं बौद्धिक विकास से सम्बंधित बहुत सुंदर खेल के द्वारा बच्चो का मनोरंजन किया गया । यह शिविर बच्चो के लिए बहुत लाभदायक रहा ।
समापन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में रायपुर से पधारी बहन डॉ अनामिका तिवारी ने बच्चो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे अपने शारीरिक स्वास्थ्यके साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे । साथ ही विशिष्टअतिथि के रूप में महराजपुर से पधारी श्रीमती नेहा उमेश सोमानी ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी की तरह होते है जिन्हें कुम्हार की तरह जैसे चाहें वैसे ढाल सकते हैं।

बच्चों को अच्छे संस्कार से संवारना चाहिये। स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी पुष्पा बहन जी ने जीवन मे नैतिकता के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है उन्हें अपना जीवन परमात्मा की याद से सफल बनाना चाहिए साथ ही दीदी जी ने एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया ।कक्षा सातवीं की कुमारी नीति साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से बहुत अच्छी बातें सीखने मिली।इसके लिये ब्रह्माकुमारीज़ परिवार को दिल से धन्यवाद एवं भविष्य में भी हमको मार्गदर्शन मिलता रहेगा ऐसी आशा करती हूँ।

कक्षा नवमीं एवं दसवीं की छात्रायें कनिष्का नॉटियाल ,भूमिका हिरवानी एवं कनिष्का भराडे ने भी धन्यवाद दिया।शिविर में विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता बच्चों को मैडल व आकर्षक इनाम भी दिया गया ।साथ ही शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने शिविर का सफल संचालन किया । इस अवसर पर सेवाकेंद्र की सभी ब्रह्माकुमारी बहने तथा ब्रह्माकुमार भाइयों के साथ बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh