भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में हॉकी खेल की आवासीय योजना में बालिकाओं के  प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 29 एवं 30 मई को

भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में हॉकी खेल की आवासीय योजना में बालिकाओं के प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 29 एवं 30 मई को

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 28 मई। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव बालिकाओं की आवासीय योजना में 12 से 18 वर्ष के हॉकी खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु चयन ट्रायल दिनांक 29 एवं 30 2023 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित की जा रही है। चयनीत किये गये खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय योजना में शामिल कर उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।

इसमें होने वाले खिलाड़ियों को खेत विशेष परिधान जूते आदि पहन एवं आधार कार्ड जन्मतिथि के मूलप्रति एवं खेल उपलब्धि के प्रमाणपत्र की मूलप्रति एवं छाया प्रति तथा पेरेंटस की सहमति लेकर उपस्थित होना है। इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे 29 मई को प्रातः 9. 00 बजे दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव (छ.ग.) में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। शहर के बाहर खिलाडियों को ट्रायल के दौरान खिलाडियों को आवास एवं खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Chhattisgarh