राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 28 मई । प्रार्थी प्रभुदयाल सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात इस्तयादि बरामद कर विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। घटना के अनुसार प्रार्थी के भुतल के कमरे व प्रथम तल के दो कमरे का ताला टुटा था प्रथम तल के एक लोहे के आलमारी के लाकर के अंदर रखे सोने का मंगल सूत्र गुलबंद वजनी लाकेट हार बेसलेट ,चैन,लेडिस जेंडस अंगुठी ,बाली ,टाप्स ,झुमका लटकन कुल सोने का वजनी 45 तोला किमती 26 लाख रूपये तथा चांदी के जेवरात व बिस्कीट वजनी 03 किलो किमती 1,95,000 रूपये जुमला किमती 27,95,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताये कि रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 382/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के बताये अनुसार प्रार्थी के सुने मकान का दरवाजे में लगे कुडी ताला को लोहे के राड से तोडकर लोहे के आलमारी के लाकर मे रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं बिस्किट को चोरी कर एक्टीवा वाहन मे ले जाकर घर में चावल के डिब्बे में चावल के अंदर छुपा कर रखना।
पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही आरोपी राजेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। कुल चांदी का वजनी 3.684 किलोग्राम कीमती 2,30,000 रूपये सोने चॉदी का जुमला कीमती 28,88,188 रूपये एवं एक्टीवा वाहन कीमती 50000 रूपये कुल सकल कीमती 29,38,188 (उन्तीस लाख अठतीस हजार एक सौ अठयासी रूपये) आरोपी के पेश करने पर उसके कब्जे से बरामद किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में गठित टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, सउनि उदय सिंह चंदेल, सउनि शत्रुहन टंडन, आर. अविनाश झा, प्रख्यात जैन,कुश बघेल एवं थाना स्टाप की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने आज पत्रकारों को दी।