रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियॉल ऑल इंडिया क्रिकेट
राजस्थान और नई दिल्ली की टीम हारी
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा मुकाबले में 38 रन से और यू.पी.क्रिकेट एसोसिएशन ने रोमांचक मुकाबले में एल.बी.शास्त्री नई दिल्ली को 3 विकेट से हरा कर 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी 20 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। आज प्रतियोगिता में श्री नवाज खान, प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव ने मैदान पर पहुंच कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बधाई व शुभकामनांए दी।
स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास, पी-4 समिति, के संयुक्त तत्वाधान मे दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान को असानी से 38 रन से पराजित कर दिया मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 175 रन बनाए थे। जिसमें अक्षय वाडेकर के 43 गेंद में 75 रन व सिद्धेश वाट के 44 गेंद में 63 रन की पारी व दोनो बल्लेबाजो के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के चलते विदर्भ ने 175 रन बनाए थे राजस्थान की ओर से शहबाज खान ने 3 आशोक शर्मा व ए.मलिक ने 2-2 विकेट लिया राजस्थान के बल्लेबाज विदर्भ के लक्ष्य तक पीछा नही कर पाए और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 137 रन ही बना पाई जिसमें सुमीत गौड के 75 रन व ीमत भावेसर के 22 रन की पारी सम्मिलित है विदर्भ की ओर से आदित्या सरवटे, नचिकेत व ललित यादव ने 2-2 विकेट लिया।
दुसरे खेले गए रोमांचक मुकाबले में एल.बी शास्त्री नई दिल्ली को उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के हाथो 3 विकेट से पराजय का सामना करना पडा नई दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 152 रन बनाए थे जिसमे प्रियांश आर्य के 42 गेंद में 59 रन व सुमीत चिकारा के 30 गेंद में 45 रन का योगदान रहा लखनऊ की ओर से बॉबी यादव,विजय,स्वस्तिक, विप्राज निगम, क्रितज्ञ सिंह ने 1-1 विकेट लिया नई दिल्ली के 152 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने अंश यादव के 53 रन द्वियांश के 34 रन हर्ष त्यागी के 29 रनो की पारी के बदौलत 19.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 153 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया नई दिल्ली कि ओर से कुमार कार्तिक व निखिल कुमार ने 2-2 विकेट लिया।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य श्री अंशु बग्गा द्वारा स्व.महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के अक्षय यादव को व दुसरे मैच में उत्तरप्रदेश के अंश यादव को 3100-3100 रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
आई.पी.एल.खिलाडी अजय मण्डल का हुआ जोरदार स्वागत।
जिला क्रिकेट संघ के द्वारा राजनांदगांव के होनहार क्रिकेट खिलाडी जो कि विगत दिनो सम्पन्न हुई आई.पी.एल.2023 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अजय मण्डल का आज जोरदार स्वागत किया गया डी.सी.ए.के सचिव योगेश बागडी सहित उनकी पुरी टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अजय मण्डल का सम्मान किया।
स्पर्धा में लीग राउण्ड के अंतिम दिन आज संध्या 5ः00 बजे से – उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, एल.बी.शास्त्री नई दिल्ली, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य लगातार 2 मैच खेले जाऐंगें।