एशिया कप में भारत की पकिस्तान पर जीत से खिलाडियों में उत्साह

एशिया कप में भारत की पकिस्तान पर जीत से खिलाडियों में उत्साह


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 02 जून । ओमान में कल 1 जून को सम्पन्न हुई एशिया कप जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के फायनल में भारत के जूनियर खिलाडियों ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 के विरूद्ध 2 गोल से पराजित करते हुए चैम्पियशिप पर कब्जा कर लिया जिसको लेकर हॉकी नर्सरी के खिलाडियों में उत्साह है।

  23 मई से 01 जून 2023 तक ओमान के सलालह शहर में खेले गई जूनियर एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप में भारत की जूनियर खिलाडियों ने एक बार फिर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए फायनल में जगह बनाई थी जहां उसका मुकाबला पडोसी देश पाकिस्तान से था जिसमें भारत के होनहार व भविष्य के उभरते खिलाडियों ने बैहतरीन तकनीक व खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 गोल से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर राष्ट्रीय खेल हॉकी का मान बढाया। इस विजय को लेकर राजनांदगांव के हॉकी नर्सरी के खिलाडियों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, छत्तीसगढ हॉकी संघ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव, मैकु लाल यादव, जिला हॉकी संघ के सचिव  शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबु़द्धीन सोलंकी नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर),भुषण सॉव,  गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक यादव,अनिल यादव,ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, सुश्री ऑशा थॉमस, कुमार स्वामी,अजय झा, प्रकाश शर्मा,महेन्द्र सिंग ठाकुर,विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे,  गुणवंत पटेल,अब्दुल कादिर,राजू रंगारी, श्रीमति ममता गुप्ता,श्रीमति बबिता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद तरूण यादव,अभिनव मिश्रा,खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगडे,कृष्णा यादवके साथ ही हॉकी खिलाडियों ने एक दुसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर खुशी जाहिर करी। 

Chhattisgarh