भारत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में युगांतर छत्तीसगढ में प्रथम

भारत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में युगांतर छत्तीसगढ में प्रथम


राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ) 2 जून। भारत पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में युगांतर पब्लिक स्कूल की श्रुति परयानी, कार्तिक नायर व राम्या अग्रवाल ने प्रथम पुरस्कार अर्जित करके विद्यालय व नगर का नाम गौरवान्वित किया ।
कार्तिक नायर व राम्या अग्रवाल ने कला शिक्षक अजय चौरसिया के मार्गदर्शन में अपनी शानदार चित्रकला प्रदर्शन करते हुए यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जबकि श्रुति परयानी ने अंग्रेजी शिक्षिका शालिनी नायर के मार्गदर्शन अपनी इस उल्लेखनीय सफलता का परचम लहराया। ज्ञातव्य है कि कंप्यूटर एवं साइबर मिट्री की कक्षाएं युगांतर पब्लिक स्कूल में नियमित रूप से लगाई जाती रही है। एंटरप्रेन्योरशिप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं कोडिंग पर नियमित रूप से कक्षाएं प्रारंभ की जा चुकी है। ह्यूमैनिटीज जैसे विषय पर कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा आरंभ करने वाला युगांतर पब्लिक स्कूल शहर का पहला शिक्षण संस्थान है।

Chhattisgarh