रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के दादाबाड़ी जैन मंदिर के ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट का चुनाव संपन्न हुआ। वर्तमान ट्रस्टियों को ही मददाताओं ने पुन: सेवा का अवसर दिया। विजय काकरिया, अभय भंसाली, नरेश ैबैदमुथा, उज्जवल झाबक एंव राजेन्द्र गोलझा की टीम ने विजय प्राप्त की। टीम के विभिन्न जिलों के जैन समाज के संस्था प्रमुख पदाधिकारियों ने इत्यादि ने बधाईयां दी है।
जानकारी के अनुसार कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका प्रवर्तिनी महोदया आगमज्ञा परम पूज्या निपुणा श्री जी महाराज साहब द्वारा संस्थापित सामायिक प्रतिक्रमण समूह छत्तीसगढ़ के समस्त मूर्ति पूजक संघों के बड़े विश्वास और आस बनकर उभरे श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट ने अपनी व्यवस्थित कार्यशैली से एक कार्यकाल को सफलतापूर्वक संचालित किया।
इस बार जीत का आधार बीते कार्यकाल की सफलता ही मुख्य रही। छत्तीसगढ़ में आप सभी ट्रस्टीयों की कार्यक्षमता ने छत्तीसगढ़ का नाम भारतवर्ष के जैन समाज में स्थापित किया।
रायपुर के मूर्तिपूजक संघ के सदस्यों ने समाज के संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी को आप सभी पर विश्वास रुपी मत से व्यक्त किया है! सभी नवनिर्वाचित ट्रस्टियों को बहुत-बहुत बधाई, बहुत बहुत शुभकामनाएं।आप सभी अपने दायित्व और कर्तव्यों पर खरा उतरते हुए आगामी कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में दर्ज कर इतिहास में नये अध्याय का सृजन करेंगे। साधु साध्वी भगवंतो के वेयावच से लेकर दादाबाड़ी व रायपुर स्थित सभी जिनमंदिरो की व्यवस्था में सहभागी बनेगें।