बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 6 जून ।. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भा.पु.से. द्वारा बिलासागुड़ी में जिला के समस्त राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी की उपस्थिति में क्राइम मीटिंग लिया गया।
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें वारंट तामिली और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक करने के निर्देश दिए गए हैं। आदतन गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर नजर रखने और ऐसे व्यक्ति जिनके अपराध में कमी नहीं आ रही है उनकी जानकारी भेजने फिर गुंडा-निगरानी बदमाश फाइल खोला जाना बताया है।
ऑपरेशन मुस्कान के तरह गुम बालक बालिकाओं की अधिक से अधिक बरामदगी करने चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है। चिटफंड वाले मामलों में आरोपियों की संपत्ति कुर्की एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। जुआ सट्टा, अवैध शराब, अवैध नशीले पदार्थों के उपयोग-खरीदी- बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है दिया गया है।