ओडिसा रही उपविजेता सुर्यकांत प्रधान बने मैन ऑफ द सीरीज
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 06 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अपने बीती रात्रि को को प्रदर्शन को दौहराते हुए मजबूत ओडिसो क्रिकेट एसोसिएशन को तीन विकेट से फायनल मैच में पराजित करते हुए अद्ववीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी ू0 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया छत्तीसगढ़ के नदीप सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं ओडिसा के सूर्यकांत प्रधान मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार जीता टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज छत्तीस-ढ़ के अनुज तिवारी वंदेदबाज छत्तीस-ढ़ के ही सौरभ मजुमदार रहे प्रतियोगिता के विजेता टीम को्र लाख रूपये व उपविजेता को ग लाख रूपये का पुरूस्कार दिया गया। पुरूस्कार वितरण छत्तीस-ढ़ युवा आयो- के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अंतर्रा्यट्रीय क्रिकेट खिलाडी राजेश चौहान के हाथो वितरित किया गया।
स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राज-ामी सम्पदा न्यास, पी-ल समिति, के संयुक्त तत्वाधान मे दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता फायनल मैच छत्तीस-ढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ओडिसा क्रिकेट एसोसिएषन को ग विकेट से असानी से पराजित करते हुए चैम्पियन बनी छत्तीसगढ ने टॉस जीत कर ओडिसा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया म-र ओडिसा के बल्लेबाज अपने पूर्व प्रदर्षन को दोहराह नही पाये और छत्तीस-ढ के हाथो उसके बल्लेबाज महज अगअ रन पर ही पुरी टीम सिंमट -ई जिसमें स्वस्तिक सेमल ने रन व गौरव चौधरी के न की पारी खेली छत्तीस-ढ की ओर से वासुदेव ने ग सौरभ मजुमदार नदीप सिंह ने विकेट लिया।
छत्तीसगढ़ ने अपने बल्लेबाजी प्रारंभ करते हुए शुरूवात में कुछ अच्छे स्ट्रोक मैदान के चारो ओर ल-ाते रहे और जीत के लिए आवश्यक ओवर में ही विकेट खो कर अगू रन बना कर मैच जीतते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया छत्तीस-ढ़ स्टेट की ओर से अनुज तिवारी ने ग्र रन नदीप सिंह ने गल रन व अजय मंडल ने महत्वपूर्ण रन बनाए थें। ओडिसा की ओर से स्वस्तिक प्रधान ह्िर्यात राठौर, मुस्ताक बे-, देवव्रत और सुनील ने 1-1 विकेट लिया।
प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण अतिथियों के द्वारा श्रे्यठ खिलाडी अजय मण्डल छत्तीसगढ़ सर्वश्रे्यठ फिल्डर ओडिसा के सावंत पापाहरिय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अनुज तिवारी को स्व.विनोदी लाल श्रीवास्तव की स्मृति में नवीन श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त सर्वश्रे्यठ गेंदबाज सौरभ मजुमदार छत्तीसगढ मैन ऑफ द सीरीज ओडिसा के सूर्यकांत प्रधान को अ हजार रूपये नगद मैन ऑफ द मैच छत्तीसगढ़ के नदीप सिंह को अंषु बग्गा की ओर से स्व.महेन्दर सिंह बग्घा की स्मृति में और उपविजेता टीम ओडिसा को महरूम अब्दुल अजीज अली की स्मृति में बहादुर अली द्वारा प्रदत्त ग लाख रूपये और विजेता टीम छत्तीसगढ़ को स्व.-गुलाब सिंह भाटिया की स्मृति में बल्देव सिंह भाटिया द्वारा प्रदत्त लाख रूपये के अलावा निर्णायको व सहयोगियों को भी पुरूस्कृत किया गया।