त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2023

त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2023

  • जिले में सरपंच पद के 6 पद हेतु कुल 25 उम्मीदवार एवं पंच पद के लिए 130 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
  • 27 जून को होगा मतदान
    राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 13 जून 2023। त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के राजनांदगांव विकासखंड में आम निर्वाचन के लिए सरपंच के 4 पद व पंच के 44 पद एवं उप निर्वाचन हेतु पंच के 1 पद, छुरिया विकासखंड में सरपंच के 1 एवं डोंगरगांव विकासखंड में सरपंच पद के 1 एवं पंच पद के 1 पद के लिए 27 जून 2023 को मतदान सम्पन्न होगा तथा मतदान समाप्ति के तत्काल बाद संबंधित मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना होगी। नाम वापसी के बाद आम व उप निर्वाचन
    हेतु जिले में सरपंच पद के 6 पद हेतु कुल 25 उम्मीदवार एवं पंच पद के लिए 130 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं।
    पंचायत निकाय के चुनाव में मुख्य रूप से राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत गठुला पनेका, बाकल और फरहद में होने वाले सरपंच एवं वार्ड पंचों के आम चुनाव है। ग्राम पंचायत गठुला में सरपंच पद हेतु 4 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत बाकल में 4 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत फरहद में 7 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत पनेका में 5 अभ्यर्थी पंचायत आम निर्वाचन में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Chhattisgarh